नदी से महिला का शव बरामद

कुमारखंड : कुमारखंड थाना के भतनी ओपी अंतर्गत सुरसर नदी से पुलिस ने बोरा में बंद अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह टेंगराहा सिकयाहा पंचायत के वार्ड चार के ग्रामीण सुरसर नदी की ओर टहलने गये थे. इसी दौरान नदी के उत्तरी किनारे पर बोरा में बंद सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2019 8:15 AM

कुमारखंड : कुमारखंड थाना के भतनी ओपी अंतर्गत सुरसर नदी से पुलिस ने बोरा में बंद अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह टेंगराहा सिकयाहा पंचायत के वार्ड चार के ग्रामीण सुरसर नदी की ओर टहलने गये थे. इसी दौरान नदी के उत्तरी किनारे पर बोरा में बंद सामान पर नजर पड़ गयी, जिसे करीब से देखने पर बोरे में बंद शव का हाथ दिखाई दिया. जिसे देख लोगों ने इसकी सूचना ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार को दे दिया.

सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष पुलिस बल के साथ नदी किनारे पहुंच गये और शव देख अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही स्थानीय लोगों के शिनाख्त के लिए शव को बोरा से निकलवाया गया. इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा शव की शिनाख्त नहीं की गयी. वहीं मृत महिला के दाहिने हाथ पर गोदाई की गयी. अक्षरों से पता चला कि मृतिका के पति का नाम राजेश राम है. महिला का नाम स्पष्ट पढ़ा नहीं जा सका, लेकिन उपस्थित लोगों ने महिला का नाम ललनी देवी उर्फ (ननकी) पढ़ कर बताया.
मौके पर उपस्थित गजेंद्र यादव, राजिंद्र यादव, बेचन यादव, सुशील यादव, दिलीप यादव, खोखो यादव, ज्योतिष यादव, चंद्रशेखर यादव, अनमोल राम, मुकेश यादव, सुभाष राम ने बताया कि महिला दलित समुदाय की लगती है. मौके पर ओपी अध्यक्ष शव का पंचनामा कराकर अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.
फुलकिया टोला में पसरा मातमी सन्नाटा
चौसा : चौसा के एक मेडिकल संचालक गौतम जायसवाल की हत्या कर भागलपुर, कटिहार व नवगछिया दियरा इलाके में फेंक दिया था, जिसका सोमवार को शव बरामद हुआ है.
मृतक थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत के फुलकिया टोला निवासी था. हत्या की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि वे अपने पिता के साथ रिश्तेदार के यहां शुक्रवार के दिन कुर्सेला गये थे.
जब वे दोनों घर आने लगे तो रास्ते में उनके रिश्तेदार आलमनगर निवासी साधुशरण भगत उनका पुत्र अमित कुमार और उनका दमाद नवगछिया निवासी जीवन भगत ने उनके पिताजी को जबरन टिका पट्टी में गरीब घाट के पास बाइक से उतार लिया. वे लोग बोले कि तुम जाओ तुम्हारा पिता कल घर चले जायेंगे. घर आने पर उनके मां ने सोचा कि रिश्तेदार है रोक लिया होगा. रात में जब मां ने पिता को फोन लगाने लगा तो उनका फोन बंद मिला.
उसके बाद खोजबीन करने के बाद उसकी शव कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर सीमा वर्ती इलाके के पंचखट्टी कोसी धार में उनका शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद उनके मंगलवार को परिजन को सौंप दिया. गौतम वर्षों से चौसा बस स्टैंड के समीप मेडिकल की दुकान करता था.
थाना क्षेत्र के फुलकिया में गौतम की हत्या की खबर सुनते ही उसकी पत्नी पूनम देवी, उसके पुत्री मनीषा कुमारी, पुत्र नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार और अनिकेत कुमार की रो-रो कर हाल बुरा था. चौसा थाना क्षेत्र के फुलकिया टोला निवासी गौतम करीब 25 वर्ष पूर्व भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा निवासी जाबुन भगत की पुत्री पूनम देवी से शादी हुई थी.
उनको तीन पुत्र एक पुत्री में सबसे बड़ी पुत्री मनीषा की शादी अगले वर्ष ही तीनटंगा ननिहाल गांव में ही किया गया है. इधर, भागलपुर जिले के कदवा थाना क्षेत्र के गुरुस्थान कदवा के एक स्वजातिय निवासी एक युवक से गौतम की दोस्ती हो गया था. धीरे धीरे यह दोस्ती गहरी होकर उनके घर और इनके घर दोनों का आना-जाना लगा रहता था. कई लोगों का कहना है कि गौतम कदवा के उस दोस्त के बीबी से अवैध संबंध चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version