ग्रामीण डॉक्टर ने महिला की ली जान, घटना के बाद से ग्रामीण चिकित्सक फरार

मुरलीगंज(मधेपुरा) : प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड 18 में शुक्रवार को ग्रामीण डॉक्टरों के इलाज से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. महिला के पति वीरेन दास ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर से शौच के लिए निकली थी. आने के बाद पत्नी उर्मिला घर में कामकाज करने लगी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 8:14 AM

मुरलीगंज(मधेपुरा) : प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड 18 में शुक्रवार को ग्रामीण डॉक्टरों के इलाज से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. महिला के पति वीरेन दास ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर से शौच के लिए निकली थी. आने के बाद पत्नी उर्मिला घर में कामकाज करने लगी.

इस दौरान कलाई में दर्द शुरू हो गयी. इसके बाद उन्हें घर में रखे दर्द की गोली लाकर महिला को दिया और ग्रामीण डाॅ कैलाश शाह को बुलाया. डाॅ कैलाश ने आनन-फानन में तीन सूई लगाया. इसके बाद उर्मिला की मौत हो गयी. डॉक्टर ने सूई की खाली बोतलों को भी समेट कर अपने झोला में रख कर वहां से फरार हो गया.
इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया रेशम लाल दास ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वीरेन दास के यहां पहुंचे और डॉ की खोज करने लगा, लेकिन 8:00 बजे से महिला की मौत के बाद वह फरार है. बार-बार फोन करने पर भी वह बहाना बनाता रहा. जब ग्रामीणों ने ग्रामीण डॉक्टर का पक्ष जानना चाहा तो उसने फोन ही नहीं उठाया.
सूचना पर सअनि राकेश कुमार सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की. सअनि ने बताया मामले के बाबत आवेदन के उपरांत कार्रवाई की जायेगी. राजनीतिक साजिश के तहत शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया, जिससे की किस कारण मौत हुई है उसका खुलासा हो सके.

Next Article

Exit mobile version