मधेपुरा लोकसभा सीट : …..जब गाड़ियों की हेडलाइट की रोशनी में उड़ा था राजेश पायलट का विमान
यह बात वर्ष 1993 की है. बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा था. कांग्रेस के कद्दावर नेता और तत्कालीन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री राजेश पायलट मधेपुरा के मुरलीगंज में आमसभा के लिए आये थे. उन्हें सहरसा वापस जाने में काफी देर हो गयी और घना अंधेरा छा गया. रात में राजेश पायलट बिहार […]
यह बात वर्ष 1993 की है. बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा था. कांग्रेस के कद्दावर नेता और तत्कालीन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री राजेश पायलट मधेपुरा के मुरलीगंज में आमसभा के लिए आये थे. उन्हें सहरसा वापस जाने में काफी देर हो गयी और घना अंधेरा छा गया. रात में राजेश पायलट बिहार के सहरसा हवाई अड्डे पर पहुंचे तो रोशनी नहीं होने से उनके पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया.
इस पर राजेश पायलट ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कुछ गाड़ियां लाने को कहा. इसके बाद कार्यकर्ता करीब 40 गाड़ियां लेकर हवाइअड्डे पहुंच गये. इन सभी गाड़ियों को रनवे पर कतारबद्ध खड़ा करवा दिया गया और हेडलाइट जला दी गयी. इससे रनवे पर पर्याप्त रोशनी हो गयी और राजेश पायलट के विमान का पायलट भी तैयार हो गया. वाहनों की रोशनी में ही राजेश पायलट के विमान ने टेक ऑफ किया.