बिहार : सड़क दुर्धटना में दो की मौत, ड्राइवर सहित ग्यारह घायल

मधेपुरा : सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रूपौली भैरवपुर पुल मोड़ के पास रविवार की देर रात एक अनियंत्रित ऑटो पलट सवार एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गये. जबकि, दो लोग हीरालाल सादा व अनिरुद्ध सादा की मौत भी हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त कि है जब गम्हरिया थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 4:47 PM

मधेपुरा : सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रूपौली भैरवपुर पुल मोड़ के पास रविवार की देर रात एक अनियंत्रित ऑटो पलट सवार एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गये. जबकि, दो लोग हीरालाल सादा व अनिरुद्ध सादा की मौत भी हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त कि है जब गम्हरिया थाना क्षेत्र के सगहा वार्ड संख्या 07 के एक दर्जन लोग रविवार को ऑटो पर सवार होकर सहरसा जिला अंर्तगत भद्दी जलसीमा गांव शादी के सिलसिले में गये थे. सभीरश्मों को निभाने में रात ज्यादा हो गयी.

वापस लौटने के क्रम में लगभग साढ़े ग्यारह बजे तेज रफ्तार ऑटो जैसे ही कटैया पुल के तीखे मोड़ के पास पहुंची. ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क पर ही पलट गयी. ऑटो की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि पलटने के बाद भी कुछ दुर तक घिसटती चली गयी.

इस दुर्घटना में श्याम सादा, सिकन्दर सादा, हीरालाल सादा, सुरेश सादा, बिनोद सादा, अनिरूद्व सादा, बसंत सादा, उमेश सादा, श्रवण सादा, किनाय सादा, जनका सादा और राजेश सादा ऑटो के नीचे ही दबे रहे. ऑटो पलटने की तेज आवाज के साथ-साथ लोगों की चिख पुकार की आवाज सुन स्थानीय लोग सहित आसपास के सभी दौड़ते हुये घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को ऑटो से निकालने के बाद एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी सिंहेश्वर भेजा.

मदद कर रहे युवकों ने तत्परता दिखाते हुये सबसे पहले एम्बुलेंस को बुलवाया और एम्बुलेंस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही डाक्टरों को भी अस्पताल में तैयार करवा दिया. जिससे सभी घायलों का तुरंत उपचार शुरू हो गया. हालांकि, दो हीरालाल सादा व अनिरुद्ध सादा की स्थिति खराब देख डाॅक्टर अजीत कुमार ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात हीरालाल सादा की मौत हो गयी जबकि अनिरुद्ध सादा को सुबह बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन, रेफर करने के कुछ ही देर बाद उसकी भी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version