प्रतिकुलपति ने किया घोसैठ कॉलेज का निरीक्षण
कजरा : मुंगेर विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति कुसम कुमारी ने सोमवार को पीरीबाजार थानांतर्गत इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रतिकुलपति ने महाविद्यालय की पूरी व्यवस्था का अवलोकन किया. जिसमें प्रयोगशाला, पुस्तकालय, वर्ग कक्ष, गर्ल्स कॉमन रूम एवं शौचालय को देखा तथा व्यवस्था पर संतोष जताया. उन्होंने इस दौरान शिक्षकों से कॉलेज […]
कजरा : मुंगेर विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति कुसम कुमारी ने सोमवार को पीरीबाजार थानांतर्गत इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रतिकुलपति ने महाविद्यालय की पूरी व्यवस्था का अवलोकन किया. जिसमें प्रयोगशाला, पुस्तकालय, वर्ग कक्ष, गर्ल्स कॉमन रूम एवं शौचालय को देखा तथा व्यवस्था पर संतोष जताया.
उन्होंने इस दौरान शिक्षकों से कॉलेज में वर्ग संचालन की पूरी जानकारी लेने के साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने की बात कही. महाविद्यालय की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए प्रति कुलपति ने महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे जल्द ही इस महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद कराने का आश्वासन दिया.
प्रति कुलपति के पहली बार कॉलेज पहुंचने पर महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव आशुतोष कुमार, प्राचार्य जितेंद्र कुमार, उमेश त्रिवेदी, डॉ बासुकी नाथ सिंह, अभिमन्यू प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसा सिंह सहित कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.