विकास दौड़ आज
मधेपुरा: मधेपुरा जिला स्थापना दिवस नौ मई को बीएन मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से विकास दौड़ का आयोजन किया गया है. विकास दौड विश्वविद्यालय गेट से कॉलेज चौक, मस्जिद चौक, सुभाष चौक, स्टेट बैंक रोड होते हुए बाय पास होते हुए स्टेडियम में संपन्न होगा. यह जानकारी जिला कबड्डी संघ सचिव अरूण कुमार ने […]
मधेपुरा: मधेपुरा जिला स्थापना दिवस नौ मई को बीएन मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से विकास दौड़ का आयोजन किया गया है. विकास दौड विश्वविद्यालय गेट से कॉलेज चौक, मस्जिद चौक, सुभाष चौक, स्टेट बैंक रोड होते हुए बाय पास होते हुए स्टेडियम में संपन्न होगा.
यह जानकारी जिला कबड्डी संघ सचिव अरूण कुमार ने दी. सचिव ने बताया कि 10:30 बजे से बीपी मंडल इंदौर स्टेडियम में बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. बीएन मंडल स्टेडियम में 4:00 बजे से जनता एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है. 5:00 बजे से बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रेलवे में विस्तार की है संभावना
अमान परिवर्तन होने के बाद मधेपुरा का जुड़ाव दिल्ली व पटना से हो गयी है, लेकिन क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन की संख्या बढ़ाये जाने की आवश्यकता है. इसके अलावा रेल मार्ग के विस्तार से भी विकास के द्वार खुलेंगे. मधेपुरा से सिंहेश्वर रेल लाइन बन जाने से मधेपुरा स्टेशन को भी जंक्शन के रूप में मान्यता मिलेगी. रेलवे के विस्तार से लोगों को सुविधा होगी.