15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालक की हत्या, जाम

मधेपुरा : सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर मुसहरी के समीप मधेपुरा वार्ड 26 गरीब टोल निवासी 50 वर्षीय गजेंद्र यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक को घंटों जाम कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया. जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के […]

मधेपुरा : सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर मुसहरी के समीप मधेपुरा वार्ड 26 गरीब टोल निवासी 50 वर्षीय गजेंद्र यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक को घंटों जाम कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया.

जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुसहरी के समीप मधेपुरा वार्ड 26 गरीब टोल निवासी गजेंद्र यादव की बुधवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
घटना की सूचना लोगों पतरघट पुलिस को दी. घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर गजेंद्र के शव सदर अस्पताल सहरसा पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया. गुरुवार को शव गरीब टोल पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे. मुहल्ले के लोगों ने जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक पर ट्रैक्टर पर शव रख कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
रिजर्व के नाम पर ले गया था पतरघट
विलाप करते हुए गजेंद्र के पुत्र ब्रजेश कुमार व अंकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता ऑटो चलाता था. बुधवार की देर रात लगभग आठ बजे स्टेशन पर दो लोगों ने पतरघट तक के लिए ऑटो रिजर्व किया.
लगभग दो घंटे के बाद लक्ष्मीपुर उनके पिता के मौत की खबर आयी. घटना स्थल पर जाने के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो पर सवार दोनों व्यक्ति व उनके पिता में पतरघट से लक्ष्मीपुर छोड़ने को लेकर बहश हुई. इसके बाद आपस में दोनों ने बात को सुलह कर लिया और लक्ष्मीपुर जाने को तैयार हो गये.
लक्ष्मीपुर पहुंचते ही ऑटो पर सवार दोनों व्यक्तियों ने उनके पिता को गोली मार दिया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि अगर स्टेशन पर दोनों यात्री बैठे थे तो स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा से दोनों की पहचान की जा सकती है. अगर जल्द प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं करता है, तो हमलोग फिर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें