12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों ने अंचल कार्यालय में किया हंगामा

मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत जोरगामा व रामपुर पंचायत के किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए महीनों पहले ऑनलाइन आवेदन किया था. छोटे और सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त का लाभ बिना आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा. योजना की शुरुआत में हजारों किसानों ने आवेदन के […]

मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत जोरगामा व रामपुर पंचायत के किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए महीनों पहले ऑनलाइन आवेदन किया था. छोटे और सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त का लाभ बिना आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा. योजना की शुरुआत में हजारों किसानों ने आवेदन के समय आधार कार्ड की कॉपी नहीं लगायी थी.

इसके बावजूद उनके बैंक खातों में भी योजना की पहली-दूसरी किस्त तो पहुंच गयी है, लेकिन योजना की तीसरी किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को आधार कार्ड लगाना आवश्यक है, लेकिन लाभुकों को अब तक इसका लाभ नहीं मिलने के कारण वे आज पहले किसान सलाहकारों से बात की तो किसान सलाहकारों ने बताया कि हम लोगों द्वारा सभी ऑनलाइन आवेदन को अंचल अधिकारी के साइट पर फॉरवर्ड कर दिया गया है.
वहीं से अंचलाधिकारी के जांच एवं अनुमोदन के बाद उसे जिला उप समाहर्ता के साइट पर भेजा जायेगा और पुनः वहां से आवेदनों को एग्रीकल्चर डायरेक्टर को अनुमोदित किया अपने के बाद राशि की पहली किस्त मिल जायेगी.
मुरलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत के किसान सलाहकारों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायतों के सैकड़ों लाभुकों के आवेदन अंचलाधिकारी के साइट पर अग्रसारित कर दिए गए हैं क सभी पंचायत के आवेदन को अंचलाधिकारी के पास भेज दिया गया है वहां से अनुमोदन के उपरांत हैं कोई आगे की कार्रवाई हो सकती है अंचलाधिकारी के यहां विलंब के कारण किसानों तक यह लाभ नहीं पहुंच पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें