अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

मधेपुरा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में अपराध से जुड़े मामले को लेकर समीक्षा बैठक हुई, जिसमें एसडीपीओ व विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने निर्देश दिया कि अपराध से जुड़े लंबित मामलों का जांच रिपोर्ट प्राप्त कर जल्द निष्पादन करें. निष्पादन में लापरवाही करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 7:22 AM

मधेपुरा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में अपराध से जुड़े मामले को लेकर समीक्षा बैठक हुई, जिसमें एसडीपीओ व विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने निर्देश दिया कि अपराध से जुड़े लंबित मामलों का जांच रिपोर्ट प्राप्त कर जल्द निष्पादन करें.

निष्पादन में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अपराध से जुड़े कांडों के विभिन्न थाना व ओपी से आये अनुसंधानकर्ता को एसपी ने कहा कि लंबित कांडों में वारंट कुर्की निर्गत कर कार्रवाई करें.
अगले बैठक के दौरान समीक्षा के क्रम में कार्य संतोष जनक नहीं पाये जाने पर संबंधित अनुसंधानकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि 1348 अपराधिक मामले अभी लंबित है. इसमें से 535 अविशेष तथा 813 विशेष मामले लंबित है. उन्होंने बताया कि पिछले महीने में 369 मामलों का निष्पादन हुआ है.

Next Article

Exit mobile version