आर्थिक जनगणना को ले मिला प्रशिक्षण
मुरलीगंज : जोरगामा पंचायत के पंचायत भवन में सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए मुरलीगंज व कुमारखंड प्रखंड के कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में सौ से ज्यादा सीएससी ने भाग लिया. ज्ञात हो कि भारत सरकार आर्थिक जनगणना कराने जा रही है.... जिसका जिम्मा कॉमन सर्विस सेंटर व जिला सांख्यिकी […]
मुरलीगंज : जोरगामा पंचायत के पंचायत भवन में सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए मुरलीगंज व कुमारखंड प्रखंड के कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में सौ से ज्यादा सीएससी ने भाग लिया. ज्ञात हो कि भारत सरकार आर्थिक जनगणना कराने जा रही है.
जिसका जिम्मा कॉमन सर्विस सेंटर व जिला सांख्यिकी विभाग को दिया गया है. इस तरह से आर्थिक जनगणना पहली बार हो रहा है. जनगणना पूर्ण डिजिटल तरीके से मोबाइल एप्प के द्वारा किया जायेगा. सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार तथा सीएससी ई- गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के द्वारा आर्थिक जनगणना के पर्यवेक्षकों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत सरकार भवन जोरगामा में किया गया.
सीएससी के अधिकारी ने आर्थिक जनगणना में होने वाली समस्याओं से सीएससी जिला प्रबंधक मयंक मोहन झा व सीएससी जिला प्रबंधक संजीव कुमार पर्यवेक्षकों को अवगत कराया. सीएससी जिला प्रबंधक मयंक मोहन झा ने आर्थिक जनगणना कैसे करनी है, इसके तकनीकी पहलू पर चर्चा की.
भारतीय आर्थिक गणना भारत वर्ष के पूरे भौगोलिक क्षेत्र में फैले सभी उद्यमी की गणना है जो कृषि (फसल उत्पादन को छोड़कर) या गैर-कृषि क्षेत्र में वास्तुओं के उत्पादन में संलग्न है और जिनका उद्देश्य किसी न किसी रूप में लाभ कामना है. सीएससी जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि अब ये सातवीं आर्थिक जनगणना है. जिसमें पहली बार डिजिटल तरीके से मोबाइल एप्लीकेशन से पेपर लेस आर्थिक जनगणना जानकरी एकत्र की जायेगी, ताकि फर्जी एवं शैल कंपनियों को इससे बाहर किया जा सके.
