आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त सड़क पर जलजमाव, बिजली रही गुल
मधेपुरा : सोमवार की देर रात जब लोग नींद की आगोश में गये ही थे कि अचानक तेज हवा व बिजली चमकने के बाद हुई बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवा के साथ हो रही बारिश में कई जगहों पर पेड़, बिजली के खंभे व तार पर गिर गये. इस वजह से […]
मधेपुरा : सोमवार की देर रात जब लोग नींद की आगोश में गये ही थे कि अचानक तेज हवा व बिजली चमकने के बाद हुई बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवा के साथ हो रही बारिश में कई जगहों पर पेड़, बिजली के खंभे व तार पर गिर गये. इस वजह से पूरे जिले में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी.
इधर, बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से राहत दी है. वहीं शहर की सड़कों पर हुए जलजमाव ने राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल कर दिया है. इसके अलावा बीते नौ दिनों से लगातार ठप चल रही बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा में भी सुधार की गुंजाइश नहीं दिख रही है. बिजली नहीं रहने की वजह से पूरी रात लोग अंधेरे में रतजगा करते रहे. हालांकि मंगलवार को दोपहर बाद हुई बिजली आपूर्ति के बाद स्थिति कुछ हद तक सामान्य हो सकी है.
मुख्य सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल: बारिश के बाद शहर की मुख्य व गली मोहल्ले की सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. खासकर स्टेशन रोड में सड़क पर बन आये गड्डों में जलजमाव होने की वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. राहगीर भी कीचड़ के बीच से आवाजाही करने को मजबूर हो रहे है. सड़क पर जलजमाव के कारण सुबह-सुबह सैर सपाटा के लिए निकलने वाले लोगों को परेशानी हुई. लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण गड्डों का अनुमान नहीं लगने पर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.
जारी है बिजली विभाग की कवायद
तेज आंधी की वजह से पेड़ व बांस में बिजली के एलटी तार कई जगहों पर उलझ गये है. इसके अलावा कई जगहों पर पोल भी टूट कर गिर गये है. इस वजह से कई जगहों पर करंट फैलने की आशंका को देखते विभाग द्वारा आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. बिजली बंद होने से लोगों को परेशानी तो हुई लेकिन जानमाल की क्षति नहीं हुई है. विभाग के जेइ सुशील कुमार ने बताया कि देर रात तक जिले में आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जायेगी. कई फीडर में बिजली चालू कर दी गयी है.
निजी व सरकारी कार्यालयों में इंटरनेट
इंटरनेट ठप रहने का व्यापक असर बीते नौ दिनों से बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है. दिन भर में संयोग से कभी-कभी लोगों को सरकारी संचार प्रणाली की सुविधा मिल रही है, जबकि विभाग द्वारा बिल पूरे महीने का वसूल किया जा रहा है. बीएसएनएल की बदहाल हो रही सेवा का यह आलम है कि दशकों से कंपनी का सेवा ले रहे उपभोक्ता भी निजी ऑपरेटरों के शरण में जाने लगा है.