रेलवे की जमीन पर दुकान बनाने को ले विवाद में चली गोली, एक घायल

सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के जवाहर फ्यूल सेंटर खादीपुर के सामने बुधवार को रेलवे की जमीन में दुकान खोलने को लेकर हुई विवाद में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मेनहा गांव निवासी जनक यादव जवाहर फ्यूल के सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 7:35 AM

सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के जवाहर फ्यूल सेंटर खादीपुर के सामने बुधवार को रेलवे की जमीन में दुकान खोलने को लेकर हुई विवाद में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मेनहा गांव निवासी जनक यादव जवाहर फ्यूल के सामने सड़क से पश्चिम रेलवे की जमीन में दुकान खोलने के लिए कटघरा बैठा रहा था. उस जगह को अपना बताते हुए पदमपुर निवासी प्रकाश यादव ने उल्टा दिया और तोड़-फोड़ करते हुए मारपीट करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसी बीच प्रकाश यादव ने गोली चला दी.
जो जनक यादव के पुत्र रघु उर्फ राघव कुमार के सिर में लगी. गोली सिर के बगल कनपटी होते बाहर निकल गयी. इस घटना में रघु घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना को लेकर खादीपुर बाजार में दहशत फैल गया. सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version