फुलौत में भूमि अधिग्रहण को लेकर लगाया गया शिविरv

चौसा : प्रखंड अंतर्गत फुलौत से बिहपुर एनएच 106 के लिए भूमि अधिग्रहण करने और भू-स्वामियों को मुआवजा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को फुलौत डाक बंगला चौक पर शिविर लगाया गया. शिविर में किसानों से मुआवजा से संबंधित आवेदन लिया गया. फुलौत गांव के 108 किसानों को 106 में अधिग्रहण की गई. भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 5:33 AM

चौसा : प्रखंड अंतर्गत फुलौत से बिहपुर एनएच 106 के लिए भूमि अधिग्रहण करने और भू-स्वामियों को मुआवजा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को फुलौत डाक बंगला चौक पर शिविर लगाया गया. शिविर में किसानों से मुआवजा से संबंधित आवेदन लिया गया. फुलौत गांव के 108 किसानों को 106 में अधिग्रहण की गई. भूमि का मुआवजा हेतु भूमि से संबंधित कागजात लिया गया.

शिविर में भूस्वामियों से एलपीसी, मालगुजारी रसीद, आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति, खतियान केवाला, शपथ पत्र आदि लिया गया. सीओ ने बताया कि 106 के लिए अधिग्रहण की गई. भूमि से संबंधित दस्तावेज भूस्वामियों से प्राप्त किया गया है. एसडीओ ने बताया कि बिहपुर से फुलौत तक बनने वाले पुल के अधिग्रहण से संबंधित जिला पदाधिकारी ने निर्देश पर 24 जून से 29 जून तक शिविर लगा कर आवेदन लिया जायेगा.
वही जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बिहपुर से फुलौत एनएच 106 बनने हेतु भूस्वामियों से मिल कर उचित मुआवजा देने की बात कही एवं स्थल निरीक्षण भी किये. मौके पर मुखिया बबलू ऋषिदेव, उप मुखिया सोनेलाल मल्लिक, सरपंच बासुदेव साह, पंचायत समिति, जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता, वार्ड सदस्य कमलकिशोर साह, प्रलाद महतो, राजेंद्र महतो, मुन्ना यादव, तूफानी यादव, बाबर खान, उदय पंडित, शंकर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version