मुख्य डाकघर में मनायी गयी डिजिटल इंडिया की वर्षगांठ
मधेपुरा : केंद्र सरकार द्वारा लागू डिजिटल इंडिया के चौथे वर्षगांठ पर मुख्य डाकघर मधेपुरा में डाकपाल राजेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर डाकघर द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी. मौके पर डाकपाल ने डिजिटलाइजेशन से जुड़े सेवा आईपीपीबी, सीएसआई, पीएलआई, आरपीएलआई के बारे में विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने […]
मधेपुरा : केंद्र सरकार द्वारा लागू डिजिटल इंडिया के चौथे वर्षगांठ पर मुख्य डाकघर मधेपुरा में डाकपाल राजेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर डाकघर द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी. मौके पर डाकपाल ने डिजिटलाइजेशन से जुड़े सेवा आईपीपीबी, सीएसआई, पीएलआई, आरपीएलआई के बारे में विस्तार से चर्चा किया.
उन्होंने कहा कि डाक विभाग की सेवाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की भी आवश्यकता है. सहायक डाक अधीक्षक जगदेव मंडल ने कहा जिले के 204 पोस्ट ऑफिस शाखा में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत हो गई है.
ग्रामीण डाक सेवक को मोबाइल एवं डिवाइस उपलब्ध कराया जा चुका है. ताकि पेपर लेस खाता खोला जा सके और घर बैठे सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जा सके. उन्होंने बताया कि आईपीपीबी में चालू खाता का न्यूनतम शुल्क एक हजार तथा बचत खाता का न्यूनतम शुल्क एक है. जबकि बचत खाता पर सर्वाधिक 4 प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जाता है.
सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शशि प्रकाश ने बताया इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत सेविंग्स और करेंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इनमें पैसे का ट्रांसफर, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी), बिल और यूटिलिटी पेमेंट जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. सबसे खास बात है कि आर्इपीपीबी में तीन अलग-अलग तरह के बचत खाते खोलने का विकल्प है. इन बचत खातों में रेगुलर, डिजिटल और बेसिक सेविंग अकाउंट शामिल हैं. आरइपीपीबी में खाता खुलवाने या दूसरी बैंकिंग सेवाओं के लिए आपको घर से भी निकलने की जरूरत नहीं है.
घर बैठे ये काम हो सकते हैं. इन सेवाओं को देने के लिए आपकी चौखट तक खुद ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) या पोस्टमैन पहुंचेंगे. घर आकर आपका खाता खोलेंगे. खाता खुलने पर इन्हीं से फंड ट्रांसफर, नकदी जमा और निकालने, बिल का भुगतान करने आदि के लिए कहा जा सकता है. इस मौके पर मुख्य रूप से असिस्टेंट मैनेजर लाल सिंह त्यागी, डाक सहायक मुन्ना कुमार, कुणाल जी, नंदनी कुमारी, सरोजिनी मरांडी, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.