जल्द ही जरूरतमंदों को मिलेगा आवास योजना का लाभ

मधेपुरा : सदर प्रखंड में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम ने की. इस बाबत बीडीओ आर्य गौतम ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है एक वर्ष के अंदर पूरे राज्य में हर जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा मुहैया करायी जाय. आगे उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 7:14 AM

मधेपुरा : सदर प्रखंड में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम ने की. इस बाबत बीडीओ आर्य गौतम ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है एक वर्ष के अंदर पूरे राज्य में हर जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा मुहैया करायी जाय.

आगे उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 में राज्य के लिए कुल 8 लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य है. वित्तीय वर्ष 2016- 17 व 2017 -18 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध विभिन्न जिलों में लगभग 1.4 लाख आवासों की स्वीकृति व 4.71 लाख आवासों को पूर्ण किया जाना शेष है.
वित्तीय वर्ष 2019 में दो नई योजनाएं मुख्यमंत्री आवास स्थल व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना प्रारंभ की गयी है. इन योजनाओं में भी आशा के अनुरूप प्रगति शेष है. इन्हीं योजनाओं के प्राप्ति के लिए एक जुलाई 2019 से प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. यह अभियान एक जुलाई से 30 जुलाई की अवधि में आयोजित होगा. इस योजना को सफल बनाने के लिए हम योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे. इसमें घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
इसमें सभी प्रखंडों में वित्तीय वर्ष 2019- 20 व पूर्व के वर्ष 2016- 17 व 2017- 18 के लंबित लक्ष्य को स्वीकृति के लिए चयनित सभी लाभार्थियों से घर-घर संपर्क अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान सभी लाभुकों को पक्का मकान नहीं होने पर उसे आवास योजना का लाभ मिलेगा.
इसके लिए भूमि उपलब्ध रहने व बैंक खाते संबंधित साक्ष्य प्राप्त किया जायेगा. विशेष अभियान के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत एक जुलाई 2019 तक द्वितीय किस्त भुगतान प्राप्त सभी लाभुकों का आवास पूर्ण किया जायेगा. इसके लिए लाभार्थियों के घर-घर जाकर संपर्क किया जायेगा.
इसके बाद 30 जुलाई को प्रखंड स्तर पर आयोजित शिविर में उपयुक्त योजनाओं अंतर्गत चिन्हित चयनित लाभुकों को बुलाया जायेगा तथा लाभुकों को योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा इसके उद्देश्य से परिचय कराया जायेगा. विभाग स्तर से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण के लिए उपलब्ध कराये गये आवास संबंधी पुस्तिका चयनित लाभुकों को उपलब्ध कराई जायेगी.
विशेष अभियान के दौरान स्वीकृति प्राप्त लाभुकों का नाम प्रखंड स्तरीय शिविर में पढ़कर सुनाया जायेगा. प्रखंड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले शिविरों को सफल बनाने के लिए इस में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि मुखिया पंचायत समिति सदस्य सदस्य विधान मंडल के सदस्य व सांसद सांसद सदस्य को भी आमंत्रित किया जायेगा.
860 को आवास योजना का मिला है लाभ
पिछले वित्तीय वर्ष में प्रखंड द्वारा निर्धारित 1845 लोगों को इसका लाभ मिलना था, जबकि अब तक तीसरी व अंतिम किस्त मात्र 860 लोगों को मिला है, जबकि 899 लोगों का घर का निर्माण हो चुका है. इस बाबत बीडीओ ने बताया कि 39 लोग जिनको अभी तक तीसरा किस्त प्राप्त नहीं हुआ है उनके निर्माण में कुछ देरी आने की वजह से तीसरा किस्त प्राप्त नहीं हो पाया. 10 से 15 दिन के अंदर उन्हें अंतिम भुगतान कर दिया जायेगा.
वही 1798 लोगों को पहला किस्त और 1353 लोगों दूसरा किस्त का भुगतान हो चुका है. आगे बीडीओ ने बताया जिन लोगों को किस्त का भुगतान हो चुका है व अभी तक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. उन्हें जल्द से आवास निर्माण करवाने की आदेश दिया गया है. आदेश पालन न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version