40 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार एक फरार
आलमनगर : थाना क्षेत्र के बिस्पट्टी पंचायत के पसराहा गांव व खुरहान पंचायत के भागवतपुर टोला में मंगलवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब व एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिस्पटी पंचायत के पसराहा गांव शराब कारोबार होने की गुप्त सूचना मिली थी. […]
आलमनगर : थाना क्षेत्र के बिस्पट्टी पंचायत के पसराहा गांव व खुरहान पंचायत के भागवतपुर टोला में मंगलवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब व एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिस्पटी पंचायत के पसराहा गांव शराब कारोबार होने की गुप्त सूचना मिली थी.
इसके आधार पर मुकेश शर्मा व विक्रम शर्मा दोनों का पिता स्वर्गीय खेदन शर्मा के यहां छापेमारी के दौरान 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. वही कारोबारी चकमा देकर भागने में सफल रहा.
वहीं दूसरी ओर खुरहान पंचायत के भागवतपुर टोला के सेठ सहनी पिता अर्जुन साहनी के घर से 10 लीटर देसी शराब के साथ शराब कारोबारी सेठ सहनी को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों जगहों पर शराब कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी. गौरी शंकर सिंह ,रामानंद सिंह ,अमित कुमार, हिमांशु , संजीव कुमार सिंह आदि छापेमारी में शामिल थे.