अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं की मौत
पुरैनी : अलग – अल ग घटनाओं में बुधवार को पुरैनी में दो महिला व बिहारीगंज में एक महिला की मौत हो गयी. बारिश से मंगलवार को दीवार गिरने से दो महिला घायल हो गयी. एक की मौत भागलपुर ले जाने के दौरान हो गयी. एक का इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर दुर्गापुर […]
पुरैनी : अलग – अल ग घटनाओं में बुधवार को पुरैनी में दो महिला व बिहारीगंज में एक महिला की मौत हो गयी. बारिश से मंगलवार को दीवार गिरने से दो महिला घायल हो गयी. एक की मौत भागलपुर ले जाने के दौरान हो गयी. एक का इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर दुर्गापुर गोट बस्ती में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत होगी.
घटना के बाद दोनों मृतक महिलाओं के घरों के परिजनों में शोक व्याप्त है. जानकारी के अनुसार मुख्यालय पंचायत के वार्ड एक कोयला टोला में बारिश के दौरान दीवार गिर जाने से पवन सिंह की पत्नी पूनम देवी(35) और रंजन सिंह की पत्नी अंजली देवी(32) जख्मी हो गयी.
दोनों महिलाओं का प्राथमिक उपचार सीएचसी पुरैनी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए डाॅक्टरों ने भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में ही पूनम की मौत हो गयी. जबकि अंजली देवी का ईलाज भागलपुर में चल रहा है. दूसरी ओर बुधवार को बारिश के दौरान खेत से घास लेकर पति के साथ लौट रही दुर्गापुर गोठ बस्ती के वकील मंडल की पत्नी चंपा देवी (35) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.
बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के राजगंज पंचायत में राजकुमार यादव की पत्नी कुंदन देवी खेत में काम करने गयी थी. वज्रपात से कुंदन देवी की मौत हो गयी. सअनि अनिल सिंह पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ अभय कांत मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.