बंध्याकरण व नसबंदी के प्रति करें जागरूक
मधेपुरा : सदर अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर परिवार नियोजन पखवारा का शुभारंभ किया गया. वहीं 11 से 24 जुलाई तक सभी पीएचसी में परिवार नियोजन पखवारा के आयोजन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये. पखवारा का उद्घाटन प्रभारी सीएस डॉ आरपी रमन, डीएस डॉ सुमन झा, डीसीएम संजीव कुमार […]
मधेपुरा : सदर अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर परिवार नियोजन पखवारा का शुभारंभ किया गया. वहीं 11 से 24 जुलाई तक सभी पीएचसी में परिवार नियोजन पखवारा के आयोजन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये.
पखवारा का उद्घाटन प्रभारी सीएस डॉ आरपी रमन, डीएस डॉ सुमन झा, डीसीएम संजीव कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने किया. मौके पर प्रभारी सीएस डॉ आरपी रमन ने कहा कि 24 जुलाई तक पूरे जिले में परिवार नियोजन पखवारा चलाया जाएगा. कार्यक्रम के तहत प्रत्येक िदन सदर अस्पताल में 120 महिला का बंध्याकरण व 30 पुरुष का नसबंदी और प्रत्येक पीएचसी से 75 महिला का बंध्याकरण व 15 पुरुष का नसबंदी परिवार नियोजन के तहत लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मौके पर संजीव कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा पुरुष नसबंदी पर आर्थिक लाभ दिया जा रहा है. नसबंधी करवाने वाले पुरुष को तीन हजार रुपया का आर्थिक लाभ दिया जाएगा. वहीं नसबंदी के लिए उत्प्रेरक को 400 रुपया का लाभ दिया जायेगा. वहीं अस्पताल उपाघ्यक्ष डाॅ सुमन झा ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या सबसे बड़ी समस्या है. इस समस्या के निजात के लिए आमजनता का सहयोग बहुत ही जरूरी है.
घैलाढ़ प्रतिनिधि के अनुसार,प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य घैलाढ़ में गुरुवार को परिवार विकास पखवारा का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय ने किया. इस अवसर पर उन्होंने ने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में परिवार विकास मेला का आयोजन किया जाएगा.
इसके तहत लोगों को परिवार नियोजन कराने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके तहत एएनएम, आशा, परिवार कल्याण परामर्शी, सेविका, विकास मित्र एवं जीविका की सहेली के माध्यम से घर-घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
मौके पर केयर इंडिया के मोनिटर सोनी गान्धी, कैसर रजा, विनोद कुमार, नंदन यादव, आशा व एएनएम मौजूद थे.
अभद्रता का लगाया आरोप
मधेपुरा. बिहार राज्य खाद्य निगम कार्यालय मधेपुरा में कार्यरत कार्यपालक सहायक राहुल राज ने प्रभारी जिला प्रबंधक पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर राहुल ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.