15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑडिटोरियम निर्माण को ले डीएम को सौंपा मांग पत्र

मधेपुरा : जिला कला व संस्कृति मंच के बैनर तले जिला के अधिकांश कला संस्था के प्रतिनिधि व एकल कलाकार ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अर्धनिर्मित ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधि दल ने जिलाधिकारी को अवगत करवाया कि गीतकार राजशेखर कई वर्षों से जिला में बड़े स्तर का प्रोग्राम करवाने को […]

मधेपुरा : जिला कला व संस्कृति मंच के बैनर तले जिला के अधिकांश कला संस्था के प्रतिनिधि व एकल कलाकार ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अर्धनिर्मित ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधि दल ने जिलाधिकारी को अवगत करवाया कि गीतकार राजशेखर कई वर्षों से जिला में बड़े स्तर का प्रोग्राम करवाने को सोच रहे हैं.

इसमें राजकीय-राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कलाकारों के साथ क्षेत्रीय कलाकारों को मंच साझा करने का अवसर भी प्रदान किया जायेगा, लेकिन ऑडिटोरियम के अभाव में अभी तक ये संभव नहीं हो पाया है. इसी संदर्भ में सभी कला संस्था और उससे जुड़े लोगों को एक साथ आने के लिए जिला कला व संस्कृति मंच का गठन किया गया और इसी मंच के माध्यम से अर्धनिर्मित ऑडिटोरियम के निर्माण की मांग पत्र सौंपी जा रही है. साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी प्रदान किया.
युवाओं के मनोरंजन के लिए सरकारी संस्थाओं का अभाव जिले में लंबे समय से व्याप्त हैं. जिसका खामियाजा युवा और कलाकार भी लंबे समय से झेलते आ रहे हैं. जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आश्वस्त किया कि वो अपने स्तर से पूर्व से ही प्रयासरत हैं और संबंधित विभाग को फ़ंड से पत्र भेज रहे हैं. जल्द ही ऑडिटोरियम का निर्माण पूर्ण कर जिलावासियों को सौंपा जायेगा.
स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय की डॉक्टर हेमा कुमारी कश्यप, कला मंदिर की किरण कुमारी, गायक व प्रांगण रंगमंच के सुनीत साना, नवाचार रंगमंच से अमित अंशु, इपटा से सुभाष कुमार, तराना डांस क्लासेस से राजा भगत, गायक विकास कुमार, अमित कुमार मोनी, आशीष सोना, नंद श्वेतांशु पार्थ सारथी, संदीप शांडिल्य, श्रीकांत राय, विक्की विनायक ने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें