स्नान करने के दौरान डूबने से किशोर की मौत

कुमारखंड : थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत पथराहा गांव स्थित लक्ष्मी स्थान के समीप मंगलवार की संध्या नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गये, जिसमें एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं दो बच्चों ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार विशनपुर सुंदर पंचायत के वार्ड नौ लक्ष्मीनियां टोला व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 7:27 AM

कुमारखंड : थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत पथराहा गांव स्थित लक्ष्मी स्थान के समीप मंगलवार की संध्या नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गये, जिसमें एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं दो बच्चों ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार विशनपुर सुंदर पंचायत के वार्ड नौ लक्ष्मीनियां टोला व वार्ड 11 जंगल टोला के करीब 20 बच्चे पथराहा गांव के लक्ष्मी स्थान के समीप गब्बी में दोपहर में स्नान कर रहे थे.

इस दौरान लक्ष्मीनियां टोला के नुर आलम उर्फ भगलू (14), समशेर व मन्नू स्नान के दौरान डूब गया. स्नान कर रहे साकिद और एकलाख ने बच्चों के डूबने पर शोर मचाने लगा तब राहगीर एवं ग्रामीणों ने पानी में डूबे तीनों बच्चे को निकालने के लिए कूद पड़े. इस दौरान समशेर एवं मन्नू को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन नुर आलम उर्फ भगलू नहीं मिल सका.
लोगों ने डूबने की सूचना अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय एवं ओपी प्रभारी दीपक कुमार को दे दी. सूचना पाते ही सीओ एवं ओपी प्रभारी वहां पहुंचे. जयनेंद्र के नेतृत्व में लोगों ने शाम सात बजे शव को पानी से बहार निकाला. मौके पर मुखिया लिलानंद साह, पंसस सुरेंद्र सरदार, हम के विधायक प्रतिनिधि मंजू सरदार, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, मो मोजीद आदि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version