बाल शोषण रोकने के लिए सबों को होना होगा जागरूक
मधेपुरा : झल्लू बापू सभागार में गुरुवार को बाल यौन शोषण को रोकने के लिए जिला के वकील व डॉक्टरों की बैठक हुई, जिसका मूल उद्देश सभी प्रकार के बाल शोषण को रोकने के लिए सबको जागरूक करना है. ताकि बाल शोषण प्रतिबंधित हो. कार्यक्रम में मौजूद वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर दीपक कुमार […]
मधेपुरा : झल्लू बापू सभागार में गुरुवार को बाल यौन शोषण को रोकने के लिए जिला के वकील व डॉक्टरों की बैठक हुई, जिसका मूल उद्देश सभी प्रकार के बाल शोषण को रोकने के लिए सबको जागरूक करना है. ताकि बाल शोषण प्रतिबंधित हो. कार्यक्रम में मौजूद वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर दीपक कुमार नायक ने सभी मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया.
दीपक कुमार नायक ने वर्ल्ड विजन इंडिया के बारे में बताया कि यह संगठन पिछले 65 वर्षों से भारत में काम कर रहा है. जमीनी स्तर पर अपने कार्यक्रमों के माध्यम से हम भारत के 123 जिलों में 6252 समुदायों में 26 लाख बच्चे तक पहुंचने के लिए काम करते हैं. बिहार के 11 जिलों में अभी काम चल रहा है, जिसमें मधेपुरा भी एक है.
वर्ल्ड विजन इंडिया धर्म, जाति या लिंग की परवाह किये बिना सभी लोगों का सेवा करता है. इस कार्यक्रम में कैंपेनिंग ऑफिसर वर्ल्ड विजन इंडिया के डॉक्टर आनंद देव सिंह व जिला अधिवक्ता संघ के प्रमुख संजीव कुमार व जिला मुख्यालय के तमाम डॉक्टर व अधिवक्ता मौजूद थे.