अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो जख्मी
मधेपुरा : सहरसा के पस्तपार वार्ड छह के निवासी सदरे आलम की पत्नी नजीना खातून सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त नजीना खातून के परिजन ने बताया कि वो बाइक से पुत्र इम्तियाज के साथ पुत्री रज्जो से मिलने कुमारखंड जा रही थी. वही रास्ते में ही उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे उनकी […]
मधेपुरा : सहरसा के पस्तपार वार्ड छह के निवासी सदरे आलम की पत्नी नजीना खातून सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त नजीना खातून के परिजन ने बताया कि वो बाइक से पुत्र इम्तियाज के साथ पुत्री रज्जो से मिलने कुमारखंड जा रही थी. वही रास्ते में ही उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे उनकी दुर्घटना हो गयी.
जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी ले गए. वही नजीना खातून की हालत देखकर उन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
इधर, सहरसा के पतरघट वार्ड नंबर सात निवासी मनोज यादव के पुत्र ब्रजेश कुमार सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. जख्मी ब्रजेश यादव के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि ब्रजेश बाइक से सिंहेश्वर पूजा करने जा रहा था. वहीं सुखासन के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी.
इस कारण से उनकी दुर्घटना हो गयी. जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया.