9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बता वृद्ध महिला की कचिया से गोदकर हत्या

कुमारखंड : रौता पंचायत में डायन बताकर वृद्ध महिला की कचिया गोदकर हत्या कर दी गयी. वहीं हत्यारोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंचायत के वार्ड 11 निवासी कपल यादव सोमवार को जल चढ़ाने के लिए सिंहेश्वर स्थान गये थे और उनके पुत्र सुबोध कुमार भी घर से बाहर कहीं चले गये. इस […]

कुमारखंड : रौता पंचायत में डायन बताकर वृद्ध महिला की कचिया गोदकर हत्या कर दी गयी. वहीं हत्यारोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंचायत के वार्ड 11 निवासी कपल यादव सोमवार को जल चढ़ाने के लिए सिंहेश्वर स्थान गये थे और उनके पुत्र सुबोध कुमार भी घर से बाहर कहीं चले गये. इस दौरान मनिकिया देवी(60) बकरी चराने के लिए घर से पश्चिम बहियार गयी थी.

घर में किसी को नहीं देख उनकी गोतनी सीता देवी(45) पति भूली यादव कचिया लेकर बहियार पहुंच गयी और डायन के संदेह में चल रहे दुश्मनी के कारण गर्दन में लगातार कई स्थानों पर कचिया से गोद दिया. इस दौरान सीता देवी के हाथ की उंगुली भी कट गयी.
गले में कचिया के गोदे जाने से खून अधिक बह गया और वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद आरोपित महिला घर आकर जेठानी की मौत को लेकर छाती पीट-पीटकर पहले तो खूब ढांढ़स बंधाया और फिर बाद में हत्या के उपयोग में लाये कचिया को लेकर शव के पास पहुंच गयी.
इसी बीच बहियार घास काट रही महिलाओं ने घटना को देख ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर ग्रामीण समेत मुखिया प्रतिनिधि अशोक मेहता, सरपंच नीलम देवी, पंसस कमलेश यादव वहां पहुंच गये और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को जानकारी दे दी.
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई आदित्य शर्मा और पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. इसी दौरान थानाध्यक्ष ने आरोपित महिला सीता देवी को कचिया के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.
इस संबंध में मृतका के पति ने बताया कि सिंहेश्वर से जल चढ़ा कर लौटने पर घर में पत्नी को नहीं पाया तब हमलोगों को घटना की जानकारी मिली. दो वर्ष पूर्व से सीता देवी पत्नी को डायन कह कर प्रताड़ित करते आ रही थी. इसे लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें