मधेपुरा में किसान की गोली मारकर हत्या
आलमनगर (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र की बसनवाड़ा पंचायत स्थित पंचम बासा में मंगलवार की रात सोयी अवस्था में किसान उमेश सिंह की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर दी. बुधवार की सुबह जब परिवार वाले उमेश सिंह को उठाने के लिए गया तो खून से लथपथ था. पता चला कि इसकी हत्या गोली मारकर कर दी […]
आलमनगर (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र की बसनवाड़ा पंचायत स्थित पंचम बासा में मंगलवार की रात सोयी अवस्था में किसान उमेश सिंह की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर दी. बुधवार की सुबह जब परिवार वाले उमेश सिंह को उठाने के लिए गया तो खून से लथपथ था. पता चला कि इसकी हत्या गोली मारकर कर दी गयी है. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, गौरी शंकर सिंह व दर्जनों पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक उमेश सिंह जो महज दो एकड़ जमीन में सब्जी की खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था. हर दिन की तरह मंगलवार को भी घर से कुछ दूरी पर बने गांव में ही बासा पर सड़क किनारे मचान पर पुत्र व भतीजा के साथ सोया हुआ था. इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
खगड़िया में घर के पास बैठे अधेड़ को मारी गोली : गोगरी (खगड़िया). पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर बुधवार की सुबह बरैठा निवासी परिक्षण यादव के पुत्र मुरारी यादव(50) को गांव के ही कुछ लोगों ने उस वक्त गोली मार दिया जब वह दरवाजे पर बैठे हुए थे.
गोली लगने से मुरारी यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गोगरी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत अंतर्गत बरैठा गांव की है. घटना के सम्बन्ध में गोगरी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घायल मुरारी यादव के द्वारा दिये गये फर्द बयान के आधार पर आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.