पांच किसान बिजली चोरी करते पकड़ाये

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी कर उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मी लगातार छापेमारी कर रहे है. विद्युत कनीय अभियंता रवि रौशन कुमार, मानव बल अमर कुमार, प्रकाश कुमार,पंकज कुमार,सुमित कुमार,राहुल कुमार व रविंद्र दास ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इसमें रायभीर पंचायत के वार्ड नौ में गजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 5:55 AM

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी कर उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मी लगातार छापेमारी कर रहे है. विद्युत कनीय अभियंता रवि रौशन कुमार, मानव बल अमर कुमार, प्रकाश कुमार,पंकज कुमार,सुमित कुमार,राहुल कुमार व रविंद्र दास ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इसमें रायभीर पंचायत के वार्ड नौ में गजेंद्र झा के द्वारा एलटी लाइन पर टोका लगाकर अवैध रूप से पटवन मोटर चलाते पकड़ा गया.

गजेंद्र झा के द्वारा 19 हजार 5 सो 34 रुपया का नुकसान बिजली विभाग को हुआ है. वही जिरवा वार्ड नंबर दो के इंद्रदेव यादव भी पटवन मोटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था. इंद्रदेव यादव ने बिजली विभाग को 19835 रुपया की क्षति बिजली विभाग को पहुंचाया. साथ ही जिरवा वार्ड दो के ही सत्यनारायण यादव के द्वारा भी पटवन मोटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था.
इनके द्वारा भी बिजली विभाग को 19835 रुपया का क्षति बिजली विभाग को पहुंचाया गया. वही हसनपुरा वार्ड पांच निवासी लक्ष्मण मेहता के द्वारा भी पटवन मोटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था. इसमें बिजली विभाग को 15849 रुपया की क्षति हुई है. वही मोरा झरकहा वार्ड छह निवासी बैधनाथ यादव के द्वारा भी पटवन मोटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था. सभी के खिलाफ थाने में जेइ ने आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version