ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, सड़क जाम

कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में मंगलवार को सहरसा से बनगांव तरफ जा रही एक ट्रक से कुचलकर चैनपुर निवासी दिलीप ठाकुर की 30 वर्षीया पत्नी प्रीति देवी की मौत हो गयी.... जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रीति देवी अपने भाई राहुल कुमार के साथ भाई के ससुराल पुरीख गांव एक उत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 7:21 AM

कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में मंगलवार को सहरसा से बनगांव तरफ जा रही एक ट्रक से कुचलकर चैनपुर निवासी दिलीप ठाकुर की 30 वर्षीया पत्नी प्रीति देवी की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रीति देवी अपने भाई राहुल कुमार के साथ भाई के ससुराल पुरीख गांव एक उत्सव समारोह में जा रही थी. बरियाही बाजार में एक ट्रक नंबर बीआर 53 सी 0822 से ठोकर लगने के बाद महिला ट्रक के पिछले चक्के के नीचे गिर गयी और कुचलकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद उसके सुपुर्द कर दिया गया.
घटना के बाद स्थानीय लोग एवं परिजन बरियाही मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर प्रशासन से मृतका के परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने का मांग करने लगे. परिजनों ने बताया कि प्रीति देवी अपने पुत्र पांच वर्षीय प्रिंस के साथ अपने भाई राहुल की बाइक से पुरीख गांव जा रही थी. बरियाही में अचानक वह दुर्घटना की शिकार हो गयी. घटना के दो घंटे बीत जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन के किसी वरीय पदाधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण समाचार प्रेषण तक शव घटनास्थल पर ही था और यातायात भी बाधित था.