profilePicture

केंद्र व राज्य सरकार जनविरोधी, जनता परेशान

उदाकिशुनगंज : भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ गरीबों के चास वास व पेंशन के लिए भाकपा ने बुधवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हाई स्कूल परिसर से प्रदर्शनकारियों के पहुंचते ही प्रखंड कार्यालय में मची अफरा-तफरी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 7:35 AM

उदाकिशुनगंज : भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ गरीबों के चास वास व पेंशन के लिए भाकपा ने बुधवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हाई स्कूल परिसर से प्रदर्शनकारियों के पहुंचते ही प्रखंड कार्यालय में मची अफरा-तफरी.

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने आंदोलनकारी व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में भ्रष्टाचार बनाम शिष्टाचार व अपराध उद्योग का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा कि आजादी के 72 साल बाद भी गरीब जानवर की जिंदगी जीने को विवश है. भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि दुनिया तृतीय विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहा है और भारत में आर्थिक संकट गहरा रहा है.
भाकपा नेता ने हाल के दो महीने में हुए हत्याकांड का खुलासा करने, सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ साथ भूमिहीनों को वासगीत पर्चा, किसानों को डीजल अनुदान राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना व पेंशन के बकाया राशि का भुगतान अविलंब करने की मांग की.
मौके पर भाकपा जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, राज्य पार्षद प्रो देव नारायण पासवान देव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनविरोधी है. मौके पर भाकपा के सहायक अंचल मंत्री मोती सिंह ने कहा कि प्रखंड के लश्करी, रहठा, नयानगर, खारा, बुधमा, शाहजहांपुर, गोपालपुर, लक्ष्मीपुरा की पंचायत में बड़ी संख्या में भूमिहीन परिवार है.
प्रदर्शन के बाद सीओ को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. मौके पर एटक जिला संयोजक बिरेन्द्र नारायण सिंह भाकपा नेता मो सुलेमान, उमेश यादव,प्रमोद कुमार सिंह, सचिदा शर्मा,अनिल पासवान,धीरेंद्र मेहता,अरुण दास, अशोक मेहता, दिगंबर झा, सिकंदर राम, लुरी राम, सुरेश चौधरी, चेतन शर्मा, रामचंद्र पासवान, देवलाल साह, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सिकंदर शर्मा, अजीत शर्मा, बाल सुधा शर्मा, प्रमोद शर्मा, राहुल कुमार यादव, शुरो सिंह, पंकज शर्मा, अनिल कामत, योगी शर्मा, मोती ठाकुर, वकील मुनि, मंगेश्वर शर्मा, महिला नेत्री अरूण देवी, उर्मिला देवी, ललिता देवी, झाबुआ देवी आदि शामिल थे.
डीएम ने नया नगर मामले में दिये जांच के आदेश
मधेपुरा : समाहरणालय के समीप जिला मुख्यालय में भाकपा माले व क्षेत्र के द्वारा जन समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया. कलाभवन से मार्च निकालकर समाहरणालय तक पहुंची. जहां पहुंचते ही पुलिस प्रशासन द्वारा समाहरणालaय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. इस पर भाकपा माले के सभी प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. जिसके बाद सदर प्रखंड बीडीओ आर्य गौतम ने मौके पर पहुंच कर हंगामा को शांत करवाया.
प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए पांच लोगों के साथ डीएम के समक्ष उनकी मांगों को लेकर जाने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद पार्टी के पांच कार्यकर्ता बीडीओ आर्य गौतम के साथ मांगों को लेकर डीएम के समक्ष उपस्थित हुए व अपनी मांगे रखी. जिस पर डीएम ने उनकी मांगों को सुना व नया नगर के मामले को लेकर तुरंत एसडीओ को जांच का
आदेश दिया.
प्रदर्शन के बाद हुई सभा : प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक सभा का आयोजन किया. सभा को संबोधित करते हुए खेग्राभस के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया मोदी सरकार देश को रसातल में पहुंचाने में लगी है. पूरा देश आर्थिक मंदी में डूबा है उद्योग धंधा बंद हो रहा है. रोजगार छिनता जा रहा है. उन्होंने बताया की जहां श्रमिकों गरीबों को मकान देने की बात कर रही थी.
मधेपुरा के नया नगर जहां सरकारी आवास परचा देकर बसाया गया था. वहां बिना वैकल्पिक व्यवस्था का बुलडोजर चलाकर गरीबों के घर को उजाड़ा जा रहा है. अपराध चरम पर है सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं ठप पड़ी हुई है. मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव रामचंद्र दास ने कहा गरीबों को मुआवजा पुनर्वास सभी गरीबों को अस्थाई पक्का मकान निर्माण मजदूर असंगठित मजदूर पंजीकरण वह सुरक्षा की गारंटी सरकार ले नहीं तो हम चुप नहीं बैठेंगे.

Next Article

Exit mobile version