नौ दिन में साढ़े तीन लाख रुपये वसूला जुर्माना

मधेपुरा : वाहन चेकिंग को लेकर एक सितंबर से लागू हुए वाहन जांच के नये नियम को लेकर लोगों में हड़कंप मचा है. हर रोज पुलिस प्रशासन व जिला परिवहन विभाग के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच की जा रही है. गाड़ी के कागजात, हेलमेट, लाइसेंस, डिक्की आदि की जांच की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 7:38 AM

मधेपुरा : वाहन चेकिंग को लेकर एक सितंबर से लागू हुए वाहन जांच के नये नियम को लेकर लोगों में हड़कंप मचा है. हर रोज पुलिस प्रशासन व जिला परिवहन विभाग के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच की जा रही है.

गाड़ी के कागजात, हेलमेट, लाइसेंस, डिक्की आदि की जांच की जा रही है. मालूम हो कि नये संशोधित बिल के अनुसार अब तेज गति में गाड़ी चलाने पर चार सौ के जगह दो हजार व बिना हेलमेट के रहने पर एक हजार का जुर्माना लगेगा. जानकारी के अनुसार पिछले एक से लेकर नौ सितंबर तक शहर में सदर थाना द्वारा एक लाख पैंतीस हजार व परिवहन विभाग द्वारा दो लाख नौ हजार रुपये का चालान काटा गया.
जुर्माना बढ़ने से लोग हो रहे सचेत: नियम के अनुसार तेज गति से गाड़ी चलाने पर जुर्माना को चार सौ रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दी गयी है. वहीं सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिये गये हैं.
इसी के साथ गाड़ी चलाते समय मोबाइल के उपयोग पर अब 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा. वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना दो हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. इसी के साथ गाड़ी बिना लाइसेंस के चलाने पर जुर्माना पांच सौ रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपयेकर दिया गया है. वहीं बिना इंश्योरेंस के होने पर जुर्माना है. एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिये गये हैं.
बिना हेलमेट चलने को लेकर सबसे ज्यादा कटा चालान
शहर में सबसे ज्यादा बिना हेलमेट को लेकर चलने को लेकर चालान काटा गया इस बात की जानकारी देते हुए एमवीआइ राकेश कुमार ने बताया की शहर वासियों को बिना हेलमेट के चलने की आदत है. जो कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का मुख्य वजह है.
इसी आदत में सुधार लाने के लिए इतनी सख्ती के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर पुलिस तथा परिवहन विभाग द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है आगे की जानकारी देते हुए एमवीआइ राकेश कुमार ने बताया कि बीते पिछले नौ दिन में 80 से अधिक लोगों का हेलमेट न होने की वजह से चालान काटा गया.

Next Article

Exit mobile version