मधेपुरा :जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधि सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मधेपुरा न्यायालय के लिए पांच बेंच व उदाकिशुनगंज न्यायालय के लिए दो बेंच का गठन किया गया है. उक्त जानकारी विधि सेवा प्राधिकार के सचिव दिपांशु श्रीवास्तव ने दी. पहले बेंच में एडीजे तृतीय निशीकांत ठाकुर, अधिवक्ता अविनाश कुमार, लिपिक विजय कुमार व आदेश पाल रजी अहमद होंगे.
Advertisement
राष्ट्रीय लोक अदालत को ले बनाये गये सात बेंच
मधेपुरा :जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधि सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मधेपुरा न्यायालय के लिए पांच बेंच व उदाकिशुनगंज न्यायालय के लिए दो बेंच का गठन किया गया है. उक्त जानकारी विधि सेवा प्राधिकार के सचिव दिपांशु श्रीवास्तव ने दी. पहले बेंच में एडीजे […]
इस बेंच में मोटर दुर्घटना से संबंधित, सीजेएम कोर्ट के विद्युत मामलों से संबंधित व दाखिल खारिज, टेलीफोन, लेवर, फोरेस्ट से संबंधित मामले सुलझायें जायेंगे. यह बेंच एडीजे वन के कार्यालय में कार्य करेगा. दूसरे बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनुप सिंह, अधिवक्ता विजय कुमार यादव, लिपिक शाहिद अख्तर व आदेश पाल सर्वजीत कुमार होंगे.
इस बेंच में अनमुंडल न्यायिक दंडाधिकारी के सारे सुलहनीय आपराधिक मामले, उसी कोर्ट के विद्युत से संबंधित मामले व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के सभी सुलहनीय अपराधिक मामले, सभी एसबीआइ ब्रांच के मामलों का निष्पादन किया जायेगा. यह बेंच जिला व सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में कार्य करेगा. तीसरे बेंच में मुंसफ तेजप्रताप सिंह, अधिवक्ता मनोज कुमार अंबष्ट, लिपिक हरीशंकर कुमार, आदेश पाल कृत्यानंद राम होंगे.
इसमें मुंशफ कोर्ट के सभी सुलहनीय सिविल मामले, एसीजेएम न्यायालय के सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, सुनील कुमार मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय सभी आपराधिक सुलहनीय मामले व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व एडीबी बैंक के सभी मामले सुलझायें जायेंगे. यह बेंच परिवार न्यायालय के कोर्ट रूम कार्य करेगा. चौथे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुरभी श्रीवास्तव, अधिवक्ता संजीव कुमार संजु, लिपिक कनक लता व आदेश पाल रामचंद्र मंडल होंगे.
इस बेंच में सुरभी श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार व न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी कुमारेश के न्यायालय के सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, सभी बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरौदा, यूको बैंक से संबंधित मामले का निष्पादन किया जायेगा. यह बेंच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट रूम में कार्य करेगा.
पाचवें बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंजूर आलम, अधिवक्ता इंदु भूषण कुमार, लिपिक दुखन रजक व आदेश पाल धीरेंद्र कुमार चौधरी होंगे. इस बेंच में मंजुर आलम के न्यायालय के, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी लक्ष्मीनाथ, तलिकुर रहमान के न्यायालय के सभी आपरधिक सुलहनीय मामले, पीएनबी बैंक, यूनाइटेड बैंक, सीबीआई बैंक, यूनीयन बैंक, कैनरा बैंक से संबंधित मामले का निष्पादन किया जायेगा. यह बेंच एडीजे द्वितीय के न्यायालय में कार्य करेगा.
लोक अदालत की सफलता को ले बेंच गठित
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. सबजज देवानंद मिश्र ने बताया कि 14 सितंबर को दिन के 10 बजे से आयोजित होने वाले लोक अदालत की सफलता को लेकर दो बेंच का गठन किया गया है.
पहला बेंच के कार्य का संपादन एसडीजीएम विकास झा, एडवोकेट अभिनेश्वर मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, जबकि दूसरा बेंच न्यायिक दंडाधिकारी शिव कुमार,मणि कुमार सिंह, दीपक कुमार, सुबोध कुमार के नेतृत्व में करायी जायेगी. गठित हो रहे बेंच में समझौता व सुलह के आधार पर सभी थाना क्षेत्रों के आपराधिक मामले, बिजली, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक शाखाओं से संबंधित मामले, फारेस्ट, लेबर कोर्ट, बिजली,बीएसएनएल सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement