मधेपुरा : गुरुवार को सदर थाना में एसपी संजय कुमार ने मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो व्यवसायियों को गोली मारकर घायल करने के मामले को लेकर प्रेसवार्ता किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि अपराधी पैसा लूटने के नीयत से स्थानीय व्यवसाय श्रवण साह व उनके पुत्र मानस साह से पैसे छीनने की मानसिकता से आए हुए अपराधियों को जब पैसा हाथ नहीं लगा तो उन्होंने पिता व पुत्र पर गोली चला दी.
Advertisement
दो व्यवसायियों को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार
मधेपुरा : गुरुवार को सदर थाना में एसपी संजय कुमार ने मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो व्यवसायियों को गोली मारकर घायल करने के मामले को लेकर प्रेसवार्ता किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि अपराधी पैसा लूटने के नीयत से स्थानीय व्यवसाय श्रवण साह व उनके पुत्र मानस […]
इससे दोनों पिता-पुत्र जख्मी हो गए जिस संबंध में मुरलीगंज थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. अनुसंधान के क्रम में आम सूचना संग्रह व तकनीक के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी की घटना में चंदन शाह पिता विजय शाह ग्राम गढ़िया थाना कुमारखंड व अन्य अपराधी कर्मी की संलिप्तता है. मालूम हो घटना के बाद एसडीपीओ वसी अहमद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में मुरलीगंज व कुमारखंड के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया. सभी के सहयोग से अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी ने बताया कि स्थानीय व्यवसायियों से सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर जब अपराधी को पहचान ने की कोशिश की गयी. चंदन जो कि घटना के वक्त सफेद रंग की शर्ट में मौजूद था. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा था. जिसके बाद उसका अपराध इतिहास खंगालने पर पता चला कि वह वह पूर्व के डकैती व लूटकांड में पहले भी जेल जा चुका है.
इसके बाद पुलिस ने इस आधार पर चंदन साह की खोजबीन शुरू की अनुसंधान में यह बात सामने आया की चंदन साह घटना के बाद डेढ़ बजे के करीब मुरलीगंज आया था तब तक इसका मोबाइल ऑन था, लेकिन डेढ़ बजे के बाद इसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान में सामने आए बात के आधार पर इसका पीछा किया और इसे किशनपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया. इसने अपने अन्य दो साथियों का नाम भी बताया अनुसंधान के दृष्टि से फिलहाल उसे गोपनीय रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement