10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध नियंत्रण में लापरवाही पर कार्रवाई

मधेपुरा : जिले में बढ़ते अपराध पर हर हाल में अंकुश लगे. कार्य में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. उक्त बातें एसपी संजय कुमार ने गुरुवार को क्राइम मीटिंग में कही. एसपी ने थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्षों से कहा कि क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाएं, हर हाल में बदमाशों को […]

मधेपुरा : जिले में बढ़ते अपराध पर हर हाल में अंकुश लगे. कार्य में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. उक्त बातें एसपी संजय कुमार ने गुरुवार को क्राइम मीटिंग में कही. एसपी ने थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्षों से कहा कि क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाएं, हर हाल में बदमाशों को सलाखों के अंदर पहुंचाएं.

एसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र के हर उस अपराधी पर नजर रखें जो क्षेत्र में सक्रिय हैं. अपराध की छोटी-बड़ी घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई होनी चाहिए. पर्व-त्योहार शुरू हो चुका है. ऐसे में डीएसपी, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक के साथ थाना प्रभारी पूरी तरह से सतर्कता बरते. जो लोग माहौल को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाय.
लूट व हत्या हुई तो नपेंगे थानाध्यक्ष : हत्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिस थाना क्षेत्र में लूट या हत्या की घटनाएं होगी वहां के थानाध्यक्ष नपेंगे. अपने क्षेत्र के अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त कारोबारियों की पहचान कर उसे अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजे. अगर किसी थाना क्षेत्र से अवैध शराब कारोबार की सूचना मुझ तक पहुंची तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
दियारा इलाका में सशस्त्र बल के साथ करें भ्रमण : पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि दियारा इलाके में थानाध्यक्ष निश्चित अंतराल पर सशस्त्र बल के साथ भ्रमण करें. विवादित भूमि में सक्रिय आपराधिक गिरोहों की सूची बनाकर उसके विरुद्ध कारगर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश सभी थाना व ओपी अध्यक्ष को दिया.
थाना में महत्वपूर्ण दस्तावेज को रखें अपडेट : उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने थाने को अपडेट रखें. स्टेशन डायरी, केश डायरी, मालखाना, रोकड़ बही समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपडेट रखें. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को सख्त हिदायत की थाने में आये सभी लोगों की बात सुने व उनकी शिकायत पर प्राथमिकी अवश्य दर्ज करें. बैठक में डीएसपी सदर वसी अहमद, डीएसपी उदाकिशुनगंज सीपी यादव, डीएसपी मुख्यालय अमर कांत चौबे, पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
अपराधियों की हर हाल में गिरफ्तारी करें सुनिश्चित
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरार अपराधियों की हर हाल में गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. साथ ही वारंट व कुर्की के निस्तारण में गति लाया जाय. अपराध नियंत्रण पुलिस की प्राथमिकता है, अपराध नियंत्रण को लेकर जो भी कदम उठाना पड़े उठायें.
सभी थानाध्यक्ष वरीय संस्थानों से आने वाले किसी भी प्रकार के आवेदन का निष्पादन त्वरित गति से करें. अपराध नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो. साथ ही वाहन जांच का कार्य लगातार जारी रखने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें