छापेमारी से दुकानदारों में मचा हड़कंप

मुरलीगंज : नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित शहरी क्षेत्र में गुटखा और तंबाकू युक्त पान मसाला पर प्रतिबंध होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी व सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने विभिन्न किराना स्टोर और पान दुकानों पर छापेमारी की. इस अभियान में एएसआई राम बहादुर सिंह, पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 7:56 AM

मुरलीगंज : नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित शहरी क्षेत्र में गुटखा और तंबाकू युक्त पान मसाला पर प्रतिबंध होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी व सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने विभिन्न किराना स्टोर और पान दुकानों पर छापेमारी की.

इस अभियान में एएसआई राम बहादुर सिंह, पुलिस बल के साथ मुरलीगंज नगर पंचायत के नाजिर शंकर कुमार मौजूद थे. स्थानीय प्रशासन ने गुटखा बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में करीब दर्जनों दुकानों की जांच की. कुछ दुकानों पर फाइन किया गया. हालांकि इस अभियान के लिए विभिन्न इलाकों में कई टीमें लगायी है.
बुधवार को तंबाकू व गुटखा की दुकानों व गुमटियों पर खुलेआम बिक्री की सूचना पर शहर के धर्मशाला से लेकर पोस्ट-ऑफिस, सिनेमा हॉल, चौक गोल बाजार, हाट बाजार, स्टेशन रोड ,रेलवे गुमटी सहित विभिन्न स्थानों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अगुवाई में छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान दल ने सिनेमा हॉल चौक पर अमन स्टोर में प्लास्टिक की खरीद बिक्री व उपयोग तथा कुछ तंबाकू युक्त गुटखे की बरामदगी की गई.
जिस पर दो हजार जुर्माने वसूले गए. वहीं रेलवे ढाला के पास दिल्ली चिकेन सेंटर द्वारा प्लास्टिक उपयोग में लाए जा रहे थे. जिसके कारण उन्हें भी 15 सौ जुर्माने लगाए गए व शंभू किराना स्टोर को दो हजार, वही सुरेश शाह पान स्टोर वार्ड नंबर 11 से गुटके की बरामदगी की गई व जुर्माना वसूला गया. अभियान में लगभग कई दुकानदारों पर कोटपा अधिनियम की धारा के उल्लंघन पर जुर्माना किया गया.

Next Article

Exit mobile version