सदर अस्पताल में गार्ड की दबंगई, महिला मरीज के साथ मारपीट

मधेपुरा : बदलते मौसम के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने के साथ गार्ड के दबंगई भी बढ़ती जा रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी में महिला मरीजों की भीड़ को काबू करने के लिए महिला के बजाय पुरुष गार्ड को रखा गया है, जो महिला से हाथापाई करने से भी बाज नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 8:46 AM

मधेपुरा : बदलते मौसम के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने के साथ गार्ड के दबंगई भी बढ़ती जा रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी में महिला मरीजों की भीड़ को काबू करने के लिए महिला के बजाय पुरुष गार्ड को रखा गया है, जो महिला से हाथापाई करने से भी बाज नहीं आते है.

ऐसी ही स्थिति गुरुवार को ओपीडी के जनरल वार्ड के समीप देखी गयी. गुरुवार को बदलते मौसम से साथ सदर अस्पताल के ओपीडी में वायरल बीमारियों से ग्रसित महिला व पुरुष मरीजों की काफी भीड़ देखी जा रही थी. वहीं जनरल मरीजों को देखने के लिए मात्र एक डॉक्टर होने के कारण मरीजों की भीड़ परेशान भी दिख रहे थे.
वार्ड बना रणभूमि : गुरुवार को एक महिला मरीज ज्यादा बीमार होने के कारण डॉक्टर से जल्दी दिखाने का आग्रह तैनात पुरुष गार्ड से किया. मरीज ने गार्ड को परेशानी बताते हुए कई बार गुहार भी लगायी. मौजूद अन्य मरीज भी गार्ड से मददगार बनने की बात कही. इसके बावजूद गार्ड मरीज को डॉक्टर से मिलवाने के बजाय अभद्र व्यवहार करने लगा. इसी दौरान महिला मरीज ने अन्य मरीजों से जगह मांगकर जल्दी इलाज के लिए वार्ड में घुस गयी.
इसी को लेकर गार्ड ने महिला के साथ हाथापाई पर उतर गए. इसी के साथ महिला के साथ हाथापाई करते हुए उसे बाहर निकाल दिया. पीड़ित मरीज द्वारा विरोध करने पर उक्त गार्ड ने अपने अन्य साथियों को बुला कर मरीज के साथ मारपीट करने लगा. अस्पताल के लोगों के माने तो गार्ड का नाम सत्यनारायण सिंह है, जो अक्सर वार्ड के समीप महिलाओं से हाथापाई करते हैं. गार्ड के रवैये से आक्रोशित मरीजों महिलाओं ने कहा इस तरह की घटना पर रोक लगे व गार्ड पर कार्रवाई हो.

Next Article

Exit mobile version