बीएनएमयू : 1338 छात्र दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, 53 को कुलाधिपति देंगे गोल्ड मेडल

बीएनएमयू : 1338 छात्र दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, 53 को कुलाधिपति देंगे गोल्ड मेडल

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:01 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले छठे दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 1338 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. इनमें 53 टॉपर्स भी शामिल हैं, जिन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा. राजभवन के निर्देश पर बीएनएमयू प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के आयोजन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह की तैयारी व कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आगमन की तैयारी में जुट गया है. 70 टॉपर्स के लिए तैयार किया जा रहा है गोल्ड मेडल बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि 70 टॉपर्स में से 53 ने आवेदन किया है, लेकिन विश्वविद्यालय सभी 70 टॉपर्स के लिए गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र तैयार कर रही है. दीक्षांत समारोह के बाद भी टॉपर्स आते हैं तो उन्हें गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इसमें स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 के 20, सत्र 2021-23 के 20 व सत्र 2022-24 के 26, एमएलआइएस सत्र 2022-23 के एक व सत्र 2023-24 के एक, एमएड सत्र 2022-23 के एक व सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. दीक्षांत के लिए 1338 छात्रों ने किया था आवेदन बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए बीएनएमयू ने 1338 छात्र-छात्राओं का आवेदन प्राप्त किया था,जिसमें स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 में 272, स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 में 346 व स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 में 599 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. वहीं पीएचडी के लिए 66 शोधार्थियों ने आवेदन किया है. साथ ही एमलिस 2023 के लिए चार, एमलिस 2024 के लिए 13, एमएड 2023 के लिए 24 व एमएड 2024 के लिए 13 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. प्रमाण पत्र तैयार करने में जुटा परीक्षा विभाग दीक्षांत समारोह में अब तक के अनुसार 53 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति सह राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल दिया जायेगा. वहीं बीएनएमयू में दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर गठित कमेटी की नियमित बैठक हो रही है. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा विभिन्न कमेटियों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं. परीक्षा विभाग आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र तैयार करने में जुटा है. छात्रों के बैठने के लिए करनी होगी अतिरिक्त व्यवस्था बीएनएमयू में आयोजित पिछले पांच दीक्षांत समारोह की तुलना में छठे दीक्षांत समारोह में अधिक संख्या में आवेदन आने के कारण छात्र-छात्राओं को बैठाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी. स्नातकोत्तर, एमलिस व एमएड के टॉपरों को गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. इससे पूर्व बीएनएमयू में 18 अगस्त 2023 को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें तत्कालीन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version