बिहार : मधेपुरा में गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर हमला, गोली लगने से पुलिस अधिकारी जख्मी

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में गुरुवार को मुरलीगंज थाना में कार्यरत एएसआई श्यामदेव ठाकुर को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी पुलिस अधिकारी को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया. ज्ञात हो कि बुधवार की शाम मुरलीगंज प्रखंड में डाकपाल के पद पर कार्यरत संजीव कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 10:39 PM

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में गुरुवार को मुरलीगंज थाना में कार्यरत एएसआई श्यामदेव ठाकुर को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी पुलिस अधिकारी को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया. ज्ञात हो कि बुधवार की शाम मुरलीगंज प्रखंड में डाकपाल के पद पर कार्यरत संजीव कुमार सुमन के हत्यारे के लोकेशन के आधार पर पुलिस हरिपुर कला की ओर जा रही थी. उसी क्रम में नवीन चौक के पास मंदिर के करीब मचान पर बैठे चार पांच व्यक्तियों को देखकर एएसआइ रुके और उनकी तलाशी के लिए जैसे ही आगे बढ़े अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. जो उनकी बाये जांघ में लगी.

हालांकि, उनके साथ चल रहे हवलदार मोहन कुमार ने लपक कर अपराधियों को पकड़ना चाहा. जिस पर अपराधी एक देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस को छोड़कर खेत की ओर भाग गये. जिसमें से एक अपराधी को पकड़ने में कामयाबी मिली. गिरफ्तार अपराधी का नाम मुकेश शर्मा घर पटुआहा जिला सहरसा बताया जा रहा है. मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया डाक पाल संजीव कुमार की हत्या के बाद अपराधी किसी और घटना को अंजाम देने वाले थे. इसी सूचना के आधार पर अपराधियों की निशानदेही पुलिस पदाधिकारी श्याम देव ठाकुर एवं हवलदार मोहन कुमार को हरिपुर कला भेजा गया. जहां मचान पर बैठे अपराधियों ने पुलिस को आते देख उन पर हमला कर दिया.

पुलिस द्वारा मुकेश शर्मा के अलावा स्थानीय दीपक गुप्ता पिता पंचम लाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. मौके से तीन अपराधी फरार होने में कामयाब हुए. एक अपराधी के पास से एक देसी कट्टा जिसमें एक गोली फायर की हुई थी. चार जिंदा कारतूस तथा दूसरे के पास से एक देसी कट्टा लोडेड और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

मामले में आरक्षी अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के उपरांत स्वयं हरिपुर कला पंचायत पहुंच गए और वहां उन्होंने सहरसा से आए अपराध को अंजाम देने मुकेश कुमार के निशानदेही पर दीपक कुमार गुप्ता पिता पंचम लाल गुप्ता दोनों को ही पिता पुत्र को हिरासत में ले थाने लाया गया है. थाने में आरक्षी अधीक्षक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि पुलिस पर गोली चल रही है चारों तरफ ग्रामीण खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. और अपराधी भागने में कामयाब हो जाता है. जरा भी विरोध प्रकट नहीं करते. ग्रामीणों का सहयोग रहता तो कोई भी अपराधी भागने में कामयाब नहीं होता. इधर, आरक्षी अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंच जख्मी श्यामदेव ठाकुर से मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version