अलग-अलग जगहों पर तीन घर जले, लाखों की हुई क्षति
कुमारखंड : थाना के रहटा व टैंगराहा सिकयाहा पंचायत में अलग-अलग आगजनी की घटना में तीन लोगों का घर जल गये. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात रहटा पंचायत के वार्ड दो निवासी नटाय यादव उर्फ धनेश्वर यादव व टैंगराहा सिकयाहा पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी रमेश ठाकुर के घर में पशु के लिए […]
कुमारखंड : थाना के रहटा व टैंगराहा सिकयाहा पंचायत में अलग-अलग आगजनी की घटना में तीन लोगों का घर जल गये. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात रहटा पंचायत के वार्ड दो निवासी नटाय यादव उर्फ धनेश्वर यादव व टैंगराहा सिकयाहा पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी रमेश ठाकुर के घर में पशु के लिए लगाये गये अलाव से घर में आग लग गयी.
इस दौरान लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास व भतनी ओपी प्रभारी प्रशुराम दास को देते हुए अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय से अग्नि सामक दल को भेजने का आग्रह किया. ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया.
घटना की जानकारी मिलने पर रहटा पंचायत के मुखिया ओम कुमार, पंसस प्रतिनिधि बबलू यादव व टैंगराहा सिकयाहा के मुखिया भरत साह, प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव पीडित के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया व आपदा प्रबंधन विभाग से अनुग्रह अनुदान दिलाने का भरोसा दिलाया.