13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह के बेटे के सिर से उठ गया पिता का साया

मधेपुरा : सोमवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के खेदन बाबा चौक के समीप वार्ड नौ में अपराधियों ने रंजीत यादव की गला रेतकर हत्या कर दी. रंजीत वार्ड नौ निवासी देवनारायण यादव का पुत्र था. रंजीत अपने पीछे पत्नी समेत दो बेटे को छोड़ गये. रंजीत की शादी तीन साल पहले हुई सूजी […]

मधेपुरा : सोमवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के खेदन बाबा चौक के समीप वार्ड नौ में अपराधियों ने रंजीत यादव की गला रेतकर हत्या कर दी. रंजीत वार्ड नौ निवासी देवनारायण यादव का पुत्र था. रंजीत अपने पीछे पत्नी समेत दो बेटे को छोड़ गये. रंजीत की शादी तीन साल पहले हुई सूजी कुमारी से हुई थी. रंजीत की पत्नी सूजी कुमारी वार्ड नंबर सात स्थित रेन बसेरा में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत हैं.

स्थानीय लोगों का दावा, पैसे के कारण हुई रंजीत की हत्या: रंजीत का दो भाड़े का गाड़ी चलता था. हत्या कब हुई किसने की इस मामले को लेकर किसी के पास कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन पर्स गायब होने की वजह से पैसे को लेकर हत्या की जाने की आशंका जतायी जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का अंदाजा है कि रंजीत की हत्या रात के 12 से चार के बीच में हुई है.
सोमवार को चैती पूर्णिमा होने के कारण रात के 12:00 बजे तक यहां पर सामा चकेवा का गीत चला है एवं चैती पूर्णिमा के को लेकर स्थानीय लोग द्वारा खेदन बाबा चौक स्थित मंदिर परिसर में भोज का आयोजन किया गया था. यहां से करीब 12 बजे तक लोग भोज खाकर लौट रहे थे. वहींलोगों ने यह भी कहा कि यह किसी एक आदमी का काम नहीं है. बताते चले घटनास्थल के आसपास सघन बस्ती है. इस कारण से किसी भी प्रकार की आवाज होने पर कोई न कोई जरूर सुनता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें