सदर अस्पताल में हो डेंगू मरीजों का समुचित इलाज
मधेपुरा : जिले में डेंगू के मरीजों के लिए सदर अस्पताल में समुचित इलाज की व्यवस्था व रोकथाम के लिए डीटीटी छिड़काव करने को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 की वार्ड पार्षद रेखा देवी, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव व मुकेश कुमार ने जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, सिविल सर्जन डाॅ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, नगर […]
मधेपुरा : जिले में डेंगू के मरीजों के लिए सदर अस्पताल में समुचित इलाज की व्यवस्था व रोकथाम के लिए डीटीटी छिड़काव करने को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 की वार्ड पार्षद रेखा देवी, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव व मुकेश कुमार ने जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, सिविल सर्जन डाॅ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार को आवेदन सौंपा.
अधिकारियों को दिये गये आवेदन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हाल के दिनों में मधेपुरा शहर में डेंगू जैसी गंभीर बीमारी फैलने से आमजनों में डर का माहौल है व लोग भयभीत रहने लगे हैं. जिसके समुचित इलाज की व्यवस्था सदर अस्पताल में नहीं रहने से डेंगू के मरीजों को दर-दर भटकना पड़ता है या पटना, भागलपुर रेफर किया जाता है.
इससे गरीब तबके के लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बीमारी की समुचित इलाज की व्यवस्था सदर अस्पताल में या जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुनिश्चित किया जाय. इस बीमारी की रोकथाम के लिए शहर में डीटीटी छिड़काव व फागिंग मशीन चलाना भी नगर परिषद की ओर से सुनिश्चित किया जाय.