मधेपुरा ने उत्तरी पस्तपार को हराया

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मवेशी हाट मैदान में सिंहेश्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ, जिसका उद्घाटन बीडीओ राजकुमार चौधरी व बीपीआरओ कालीचरण ने किया. उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय भी लिया. आरआरग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के बच्चों ने झांकी प्रस्तुत की. बीडीओ ने उद्घाटन के दौरान कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:30 AM

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मवेशी हाट मैदान में सिंहेश्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ, जिसका उद्घाटन बीडीओ राजकुमार चौधरी व बीपीआरओ कालीचरण ने किया. उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय भी लिया.

आरआरग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के बच्चों ने झांकी प्रस्तुत की. बीडीओ ने उद्घाटन के दौरान कहा कि खेल खिलाड़ियों को अनुशासित करता है और जीवन में कठिनाइयों का सामना करने का साहस देता है. खेल कर अपना स्वस्थ मन और स्वस्थ तन बना सकते हैं.
खेल आपसी भाईचारें को भी बनाये रखता है. खेल को बिना किसी द्वेश के खेलना चाहिये. जिसके बाद मैच का शुभारंभ हुआ. लीग मैच के आयोजन में पहले दिन कोसी जोन मधेपुरा और पस्तपार सहरसा के बीच खेला गया. टॉस पहले जीतकर मधेपुरा की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. आकर्षक बल्लेबाजी करते हुये मधेपुरा की टीम ने 176 रन बनाया.
जवाब में खेलने उतरी पस्तपार की टीम मात्र 47 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच नीरज को दिया गया. जिसने 4 विकेट लेकर मात्र 10 रन दिये. अंपायर की भूमिका में रोहित सिंह नीरज कुमार थे. मौके पर जयनारायण यादव, वरुण विशाल, राजेश कुमार राजू, लाल बाबा, रोशन सिंह, रोहित सिंह, मुकेश कुमार यादव, सलाम, विराट, सुशील मोदी, आशुतोष कुमार, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version