दफादार-चौकीदार को पुलिस पदाधिकारी ने बना दिया है उगाही का जरिया

मधेपुरा : बिहार राज्य दफादार चौकीदार जिला इकाई ने बुधवार को बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 को वापस लेने तथा वर्ष 1990 से पांच मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की शेष बचे आश्रितों को बहाली को लेकर कला भवन के समक्ष धरना दिया. धरना का नेतृत्व संघ के राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:32 AM

मधेपुरा : बिहार राज्य दफादार चौकीदार जिला इकाई ने बुधवार को बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 को वापस लेने तथा वर्ष 1990 से पांच मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की शेष बचे आश्रितों को बहाली को लेकर कला भवन के समक्ष धरना दिया.

धरना का नेतृत्व संघ के राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान व जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा ने किया. मौके पर राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 के कंडिका आठ व नौ को विलुप्त कर पूर्व की भांति जिलाधिकारी के अधीन वेतन, निलंबन रहने देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब दफादार चौकीदार पुलिस के अधीन नहीं थे तब भी पुलिस उनका शोषण करती थी.
आज पुलिस के अधीन हो जाने पर दफादार चौकीदार पर जुल्म अत्याचार बढ़ेगा, समाज में भ्रष्टाचार बढ़ेगा, पुलिस पदाधिकारी उन्हें उगाही का जरिया बना देंगे. रामविलास ने कहा कि जब तक दफादार चौकीदार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक पंचायत अनवरत संघर्ष करती रहेगी. आंदोलन के अगले चरण में 25 व 26 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष धरना आयोजित किया जायेगा तथा 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.
उन्होंने वर्ष 1990 से पांच मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की शेष बचे आश्रित को नियमावली बनाकर बहाली की मांग की. वही जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा ने एसीपी, मैट्रिक दफादार चौकीदारों को राजस्व कर्मचारी में प्रोन्नति करने व दफादार में प्रोन्नति करने की मांग की. धरना के बाद दफादार चौकीदार संघ के प्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा.
मौके पर विष्णुधारी पासवान, जिला उपाध्यक्ष पतनारायण पासवान, मुकेश पासवान, रमेश कुमार, गजेंद्र पासवान, छोटे लाल शर्मा, सीताराम पासवान, अनिल पासवान, रमेश पासवान, मदन कुमार सिंह, हीरा पासवान, धर्मेंद्र कुमार पासवान, बुलो पासवान, अनिल सदा, रामनरेश पासवान, पिंकू कुमार चौधरी, संतोष पासवान, वकील ऋषिदेव, विभास पासवान, मो कारी नदाव, फनक पासवान, मानिक चंद्र पासवान, संजीव पासवान, बैजनाथ पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version