मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत, में मातम

शंकरपुर : थाना क्षेत्र के लालपुर पंचायत के वार्ड पांच निशिहरपुर लालपुर में सोमवार को एक मजदूर मृत अवस्था में उनके घर छोड़कर काम कराने वाले भाग निकले. लालपुर निवासी राजबल्लभ ऋषिदेव निशिहरपुर के लकड़ी व्यपारी मो सखमूल का लकड़ी काटने के लिए सोमवार के सुबह में गए हुए थे. शाम में सखमूल ने मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 8:50 AM

शंकरपुर : थाना क्षेत्र के लालपुर पंचायत के वार्ड पांच निशिहरपुर लालपुर में सोमवार को एक मजदूर मृत अवस्था में उनके घर छोड़कर काम कराने वाले भाग निकले. लालपुर निवासी राजबल्लभ ऋषिदेव निशिहरपुर के लकड़ी व्यपारी मो सखमूल का लकड़ी काटने के लिए सोमवार के सुबह में गए हुए थे.

शाम में सखमूल ने मजदूर को मृत अवस्था में चार गाड़ी में लादकर मृतक के घर छोड़कर भाग निकले. मजदूर को मृत अवस्था में देख जहां परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. थानाध्यक्ष रामबाबू विश्वकर्मा व एसआइ श्रीनारायण पाठक ने मृतक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की पत्नी शांति देवी ने बताया कि मेरे पति एक सप्ताह पूर्व दूसरे प्रदेश से मजदूरी कर घर आये थे. सोमवार को निशिहरपुर गांव के लकड़ी व्यपारी मो सखमूल का लकड़ी काटने के लिए गए हुए थे. शाम में मो सखमूल के द्वारा मेरे पति को मृत अवस्था में मेरे घर छोड़कर भाग गए है. पति की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल रहा है.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत कैसे हुई इसका कारण का अबतक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पायेगा. अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रामबाबू विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष, शंकरपुर

Next Article

Exit mobile version