16 लाख रुपये के जेवरात लूट गये अपराधी, प्राथमिकी दर्ज
मधेपुरा : सोमवार को जिला मुख्यालय के बड़ी दुर्गा मंदिर के बगल में स्थित मां ज्वेलर्स के दुकान में लूटपाट तथा दुकान मालिक अभिषेक कुमार के साथ हुई गोलीकांड को लेकर दुकान में काम कर रहे कर्मी प्रशांत कुमार ने सदर थाने में आवेदन देकर कहा कि सोमवार को लगभग 11 बजे दुकान मालिक अभिषेक […]
मधेपुरा : सोमवार को जिला मुख्यालय के बड़ी दुर्गा मंदिर के बगल में स्थित मां ज्वेलर्स के दुकान में लूटपाट तथा दुकान मालिक अभिषेक कुमार के साथ हुई गोलीकांड को लेकर दुकान में काम कर रहे कर्मी प्रशांत कुमार ने सदर थाने में आवेदन देकर कहा कि सोमवार को लगभग 11 बजे दुकान मालिक अभिषेक कुमार के साथ मैं और अन्य कर्मी दीपक कुमार, विक्की कुमार, अभिषेक दुकान में बैठे हुए थे. साथी दो अन्य लोग सामान खरीदने आये हुए थे.
इसी दौरान छह अपराधी हथियार लिए हुए दुकान के अंदर आये तथा सभी के साथ मारपीट करने लगे. दुकान मालिक अभिषेक के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनके सिर पर पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी कर दिया तथा तिजोरी में रखे जेवर अपने बैग में रखने लगे. जिस पर पुनः दुकान मालिक द्वारा ने विरोध करने पर अपराधियों ने उनको गोली मारकर जख्मी कर दिया.
लाल रंग के झोला में समेट ले गया जेवरात: शिकायत कर्ता ने आवेदन में बताया कि करीब 10 मिनट तक दुकान में लूटपाट करने के बाद सभी अचानक लूटे गये जेवर को अपने लाल रंग के बैग में भरकर बाहर भागने लगे.
भागने के समय दुकान में प्रवेश कर रहे रहटा कुमारखंड के दुकानदार गौतम कुमार के साथ मारपीट करते हुए दुकान से बाहर निकल गए व दुकान के मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया गया. जिसके बाद अपराधियों के जाने के बाद हम लोगों के द्वारा हल्ला करने पर पड़ोस के दुकानदारों द्वारा गेट को खोला गया. जब तक हम लोग बाहर आए तब तक अपराधी भाग चुके थे.
हेलमेट से चेहरे को ढ़कने की कोशिश: दुकानदारों ने बताया गया है कि करीब छह अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पश्चिमी बाइपास रोड की तरफ भागे हैं. उपस्थित लोग ने जख्मी दुकान मालिक अभिषेक को सदर अस्पताल ले गया. अभिषेक के पिता राजकुमार स्वर्णकार कारोबार के सिलसिले में कोलकाता गए हुए हैं.
इसलिए उनके परिवार के महिला सदस्यों को खबर किया गया. दुकान मालिक बुरी तरह जख्मी हो गये थे और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे. इसलिए लूटे गए जेवर के अलावा अन्य सामान की सही जानकारी हमलोग नहीं दे सकते हैं. आवेदन करता प्रशांत कुमार ने बताया कि अपराधी द्वारा 16 लाख रुपए के सोना व चांदी के जेवरात लूट हुए.
हल्की ढाढ़ी व लंबे कद के थे चार अपराधी: प्रशांत ने बताया कि सभी छह अपराधी दुबले पतले व साधारण तथा उनमें तीन-चार अपराधी लंबे कद के थे. जिनमें एक अपराधी हेलमेट पहने हुआ था. जो करीब 35 से 40 वर्ष का था तथा अन्य अपराधी 20 से 30 वर्ष के थे. सभी पैंट, फुल शर्ट पहने हुए थे. जिनमें एक टोपी, दूसरा फुल जैकेट व तीसरा फूल चेकदार स्वेटर पहने हुआ था. कोई भी अपराधी को हमलोगों ने पहले नहीं देखा था, लेकिन देखकर पहचान सकते हैं. दो-तीन अपराधी की हल्की हल्की ढाढ़ी थी.