जाप छात्र ने केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंका

मधेपुरा : जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का पटना के साइंस कॉलेज से आक्रोश मंगलवार को निकाला था, लेकिन केंद्र, राज्य सरकार इशारे पर उनके पटना आवास पर नजर बंद कर दिया गया है. सरकार ने एनआरसी मामले में जारी एडवाइजरी के तहत नोटिस भेज कर कहा कि वे मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 4:45 AM

मधेपुरा : जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का पटना के साइंस कॉलेज से आक्रोश मंगलवार को निकाला था, लेकिन केंद्र, राज्य सरकार इशारे पर उनके पटना आवास पर नजर बंद कर दिया गया है. सरकार ने एनआरसी मामले में जारी एडवाइजरी के तहत नोटिस भेज कर कहा कि वे मंगलवार को दिनभर घर से बाहर नहीं निकल सकते. उनके आवास के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ तीन थाना के थाना प्रभारी समेत घर फोर्स तैनात किया गया.

मंगलवार की संध्या जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के द्वारा शाम में भूपेंद्र चौक पर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सामंत यादव ने की. मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष छात्र जाप रोशन कुमार बिट्टू व बीएनएमयू अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि केंद्र व राज्य देश व संविधान को बर्बाद करने पर तुली है.
मौके पर जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव, छात्र नेता सुशांत कुमार, जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, प्रदेश महासचिव नूतन सिंह, भानु प्रताप, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र, युवा रंजन, राजू कुमार मन्नू, सिंकू यादव, रोशन अल खोफ, सलाम अल खोफ, संजीत आर्य, अरशद वारसी, अजय, मनीष मोरया, अग्नेश, रवि, शिवम्, राहुल कुमार राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version