मधेपुरा : जल जीवन हरियाली को लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं. पानी का जल स्तर नीचे होने से बिहार सरकार चिंतित है. इसीलिए बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाया गया है. इस योजना के अंतर्गत बिहार के सभी पोखर को अतिक्रमण मुक्त कर सफाई करवाया जा रहा है. साथ ही पेड़-पौधे लगाये जा रहे हैं, जिससे पेड़-पौधे लगाने से हमारे राज्य में हरियाली आयेगी व हरियाली आने से बारिश होगी.
Advertisement
मुख्यमंत्री मधेपुरा की जनता को नहीं करेंगे निराश
मधेपुरा : जल जीवन हरियाली को लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं. पानी का जल स्तर नीचे होने से बिहार सरकार चिंतित है. इसीलिए बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाया गया है. इस योजना के अंतर्गत बिहार के सभी पोखर को अतिक्रमण मुक्त कर सफाई करवाया जा […]
बारिश होने के कारण किसानों को इसका फायदा होगा तथा जलस्तर सही रहेगा. उक्त बातें गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मंत्री डा रमेशऋषि देव ने कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना के तहत पूरे बिहार का दौरा कर आमलोगों को जागरुक कर रहे हैं कि पेड़-पौधा लगाना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी मधेपुरा का दौरा किए हैं तो मधेपुरावासियों को कुछ न कुछ देकर गये हैं. वे यहां की जनता को कभी निराश नहीं करते हैं. बाबा की नगरी सिंहेश्वर धाम में उनका आगमन हो रहा है. इस बार भी नववर्ष को लेकर मधेपुरा की जनता को कई नई योजना देकर जायेंगे. मुख्यमंत्री के मधेपुरा में आने से मधेपुरा जिला को लाभ होगा.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ जदयू के कार्यकर्ता भी तैयारी में जुटे हुए हैं. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से मधेपुरा की जनता व जदयू के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है. वहीं जिले में हो रही लगातार हत्या लूट बलात्कार जैसी अन घटनाओं को लेकर मंत्री डाॅ रमेश ऋषिदेव ने कहा कि एक भी अपराधी नहीं बचेंगे.
निश्चित तौर पर सभी अपराधी सलाखों के पीछे जायेंगे. उन्होंने कहा कि इन गुनाहों में अधिकतर जमीन विवाद सामने आ रहे हैं. अगर सभी गुनाहों को देखा जाए तो 10 में से आठ गुनाह जमीन विवाद के होते. इन लोगों को भी बख्शा नहीं जायेगा. सभी जेल के अंदर जायेंगे. प्रेसवार्ता के बाद मंत्री ने डायरी व कैलेंडर का भी विमोचन किया.
मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव, जदयू राज्य परिषद सदस्य प्रो सत्यजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रो सुजीत मेहता, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश पासवान, कलम जीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, डीआरओ मधेपुरा डाॅ नीलाकांत, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, सेवादल के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, शंकरपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल, बीजेपी घैलाढ़ प्रखंड अध्यक्ष डा हरित कृष्ण आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement