जेसीबी नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी रबी फसल डूबी, किसान चिंतित

मुरलीगंज : प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली जेसीबी नहर के दाएं तटबंध आरडी 190.40 के दाहिने भाग टूट जाने के कारण किसानों के रबी की फसल गेहूं, मक्का सैकड़ों एकड़ पानी में डूब गयी, जिससे डुमरिया, कोल्हायपट्टी, भेलाही गांव के किसानों की रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है. मामले में जब तक मुरलीगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 8:55 AM

मुरलीगंज : प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली जेसीबी नहर के दाएं तटबंध आरडी 190.40 के दाहिने भाग टूट जाने के कारण किसानों के रबी की फसल गेहूं, मक्का सैकड़ों एकड़ पानी में डूब गयी, जिससे डुमरिया, कोल्हायपट्टी, भेलाही गांव के किसानों की रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है. मामले में जब तक मुरलीगंज सिंचाई प्रमंडल द्वारा दाहिने तटबंध को बांधा जाता तब तक पानी सैकड़ों एकड़ फसलों को डूबा चुका था. मामले में मुरलीगंज सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता दीपेंद्र कुमार ने बताया कि नहर की दाएं तटबंध की मरम्मत कर ली गयी है.

नहर के एक सिरे जो साफन के पास से धार में गिराये जाते थे उस सरकारी भूमि को कुछ लोगों द्वारा कृषि के उपयोग में अनुचित तरीके से प्रयोग किये जा रहे हैं और नहर के अंतिम सिरे को जो धार में पानी गिरता था उसे बंद कर दिया गया. इसके कारण दाएं भाग के तटबंध टूटा था. उसे मरम्मत कर लिया गया. कुछ किसानों द्वारा जान बूझकर नहर के मुहाने पर अवैध रूप से सरकारी भूमि का कृषि उपयोग किया जा रहा है के कारण समस्या आयी थी.

Next Article

Exit mobile version