मधेपुरा : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट लीग के 13 वें दिन शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा सुपर किंग्स क्रिकेट क्लब बनाम जेपीसीसी के बीच खेला गया. जेपीसीसी टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
Advertisement
मधेपुरा सुपर किंग्स क्लब ने जेपीसीसी की टीम को हराया
मधेपुरा : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट लीग के 13 वें दिन शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा सुपर किंग्स क्रिकेट क्लब बनाम जेपीसीसी के बीच खेला गया. जेपीसीसी टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपीसीसी की […]
पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपीसीसी की टीम सभी विकेट खो कर 64 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा सुपर किंग्स की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मधेपुरा सुपर किंग्स की टीम ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया. इस मैच में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ एवं मोहन निभा रहे थे. वहीं स्कोरर की भूमिका में अमन निभा उपस्थित थे.
बिहारीगंज क्रिकेट क्लब ने जीता मैच: टीपी कॉलेज के मैदान पर बिहारीगंज क्रिकेट क्लब बनाम धुरगाव क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. जिसमें बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रेम शंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये.
जवाब में खेलने उतरी धुरगांव की टीम सभी विकेट खो कर मात्र 114 रन बनाये. यह मैच बिहारीगंज क्रिकेट क्लब ने 58 रन से मैच जीत लिया. इस मैच के निर्णायक मनोज गुप्ता एवं राणा प्रताप थे. स्कोरर रोनिष कुमार थे.
मैच के मुख्य अथिति मधेपुरा सुपर किंग्स के अध्यक्ष सह नगर पंचायत मुरलीगंज के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैच प्रारंभ किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, सचिव अमित कुमार आनंद, जिला क्रिकेट संघ के लीग संयोजक संजीव कुमार बंटू, मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के सचिव राजेश यादव, लायन जिम के निदेशक बमबम यादव, गौरी शंकर, सुमित, संतोष, अजहर, सुग्गु आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement