11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में देरी होने से छात्रों का कीमती समय हो रहा बर्बाद

मधेपुरा : मंगलवार को बॉयोटेक के छात्रों ने मांगों को लेकर एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डॉ फारूक अली से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. मौके पर निशांत यादव ने कहा कि बॉयोटेक टेक्निकल कोर्स है, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की चूक छात्रों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इसलिये […]

मधेपुरा : मंगलवार को बॉयोटेक के छात्रों ने मांगों को लेकर एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डॉ फारूक अली से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. मौके पर निशांत यादव ने कहा कि बॉयोटेक टेक्निकल कोर्स है, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की चूक छात्रों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इसलिये परीक्षा कैलेंडर को ध्यान में रखकर ससमय परीक्षाओं का आयोजन करवा लिया जाय. निशांत ने कहा कि सत्र 2016-19 की फाइनल परीक्षा व सत्र 2018-21 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कैलेंडर के अनुसार नवंबर 2019 में ही हो जानी चाहिये थी,

लेकिन छात्रों द्वारा तीन महीने पूर्व परीक्षा प्रपत्र भरे जाने के बाबजूद अब तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गयी है. परीक्षा व परीक्षा परिणाम में देरी के कारण छात्रों का समय बर्बाद हो रहा है. वहीं 2016-19 के छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए जल्द परीक्षा का आयोजन करवाया जाए.
निशांत ने कहा कि परीक्षा तिथि जारी करने से पहले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के तिथि को ध्यान में रखकर परीक्षा का आयोजन किया जाय, ताकि बॉयोटेक के जो छात्र आइआइटी की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें शामिल होने का मौका मिले. प्रति कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने मांग को जायज बताया. उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र नहीं छपने के कारण परीक्षा देरी हुई है, लेकिन अब प्रश्न पत्र तैयार है.
दो दिनों के अंदर प्रतियोगी परीक्षाा को ध्यान में रखकर परीक्षा की तिथि जारी कर, जल्द ही परीक्षा लिया जायेगा. साथ ही एक महीना के अंदर परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जायेगा. प्रतिनिधि मंडल में एनएसयूआइ के वरीय छात्रनेता रूपेश रंजन, नीरज यादव, रविभूषण, ओमप्रकाश, नीतीश, अभिलाष, शुभम आदि मौजूद थे.
सौरभ बने एआइएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष: मधेपुरा. ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद व प्रदेश अध्यक्ष आलोक आनंद ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में सौरभ कुमार को मनोनीत किया. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सौरभ कुमार हमेशा से विश्वविद्यालय में सक्रिय रहे हैं और छात्र हित के लिए तत्पर रहते हैं, आगे भी रहेंगे.
साथ ही संगठन को भी मजबूत करेंगे. मौके पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव ई मुरारी कुमार ने माला पहनाकर सौरभ कुमार का स्वागत किया और कहा कि आशा और विश्वास है कि सौरभ हमेशा इस पद की गरिमा को रखते हुए छात्र -संगठन को आगे ले जायेंगे.
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में बैठक हुई, जिसमें नौ जनवरी ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित छात्र विमर्श की तैयारी के लिए रणनीति तैयार की गयी. राष्ट्रीय महासचिव इ मुरारी कुमार ने कहा कि विमर्श कार्यक्रम में एआइएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, राष्ट्रीय प्रभारी श्वेत कमल, प्रदेश अध्यक्ष आलोक आनंद सहित छात्रों का जमवाड़ा लगेगा.
उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं दल की राजनीति से ऊपर उठकर इस कार्यक्रम में भाग लेकर छात्र हित की मुद्दे को उठाने में हमारी मदद करें. ई अंशु यादव ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन सभी दल के छात्रों को साथ लेकर अपने सभी अभिभावकों के आशीर्वाद साथ और प्यार लेकर ही अपने मकसद में कामयाब होगा.
मौके पर कॉमर्स कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सह एआइएसयू छात्र नेता संदीप कुमार, संजीव कुमार, सनोज कुमार, मनीष कुमार, रंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी, अमित कुमार, रोशन कुमार, राजा, अंकित आनंद, अमित कुमार, मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, राजा यदुवंशी, विकाश कुमार राजा, विवेक कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.
समारोह आयोजित कर सोशल साइंस के डीन डॉ एचएलएस को दी िवदाई
मधेपुरा.बीएनएमयू के नार्थ कैंपस स्थित स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में राजनीति विज्ञान के निवर्तमान विभागाध्यक्ष सह सोशल साइंस के डीन डॉ एचएलएस जौहरी का विदाई समारोह राजनीति विज्ञान के कांफ्रेंस हॉल में किया गया. इस विदाई समारोह में सेमिनार का भी आयोजन किया गया. सेमिनार का विजय उदयीमान भारत यानि राजिंग इंडिया था.
विदाई समारोह के मौके पर डॉ एचएलएस जौहरी ने कहा कि किसी भी सरकारी नौकरी में योगदान व विदाई एक अहम पार्ट है. इससे सभी कर्मी को गुजरना पड़ता है. विदाई एक भावुक पल है, जिससे कई यादें जुड़ी है. उन्होंने कहा कि सभी को अपने कर्मों के प्रति समर्पित रहना चाहिये. छात्र-छात्राओं को हमेशा स्वाध्याय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये.
शिक्षक को हमेशा पढ़ाने, नॉन टीचिंग स्टाफ को अपने कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिये. तब ही विश्वविद्यालय तथा विभाग का नाम दुनिया भर में अधिक से अधिक रौशन होगा. रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय ने कहा कि डॉ एचएलएस जौहरी एक कर्तव्य निष्ट शिक्षक रहे हैं. विभाग व विश्वविद्यालय को उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी.
वे हमेशा पठन पाठन का माहौल स्थापित किये. विदाई समारोह सह सेमिनार में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर, अतिथि शिक्षक, नॉन टीचिंग स्टाफ, शोधर्ती, सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मालूम हो कि डॉ एचएलएस जौहरी ने पांच नवंबर 1982 को टीपी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान किये थे.
उसके बाद टीपी कॉलेज में इन्होंने इग्नू कोडिनेटर, राजनीति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष भी रहे. 11 दिसबंर 2014 को इन्हें टीपी कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया. दो जनवरी 2018 को विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह सामाजिक विज्ञान का डीन नियुक्त किया गया.
मौके पर डॉ अर्जुन यादव, डॉ शिवबालक ्रसाद, डॉ सुशांत मिश्रा, महेश कुमार पिंटू, प्रो कल्पना मिश्रा, यतेंद्र कुमार मुन्ना, दयानंद,पौद्दार, ई चंद्रहास कुमार, निखिल आनंद, अजित झा, जयदीप, मोनू, निशा कुमारी, नेहा रानी, नेहा सिंह, सोनू, ज्योतिष, अखिलेश, किरण देवी, बेबी, प्रदीप आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें