जनता को बरगलाने के लिए सीएए को बनाया मुद्दा

मधेपुरा : भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यालय में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र चरण यादव, जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रीता राय, शिक्षक प्रकोष्ठ के डॉ आभाष आनंद, नगर अध्यक्ष अंकेश गोप ने कार्यक्रम का संचालन किया. बैठक में सीएए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 8:45 AM

मधेपुरा : भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यालय में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र चरण यादव, जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रीता राय, शिक्षक प्रकोष्ठ के डॉ आभाष आनंद, नगर अध्यक्ष अंकेश गोप ने कार्यक्रम का संचालन किया. बैठक में सीएए व एनपीआर पर चर्चा की. बैठक में डॉ रविंद्र चरण यादव ने कहा भाजपा देश हित में काम कर रही है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने देश के हित में कई फैसला लिया है. जो कि देश हित में है और विरोधियों ने जनता को सीएए को मुद्दा बनाकर बरगला रही है. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है.
नगर अध्यक्ष अंकेश गोप ने कहा कि भाजपा काम पर विश्वास करती है प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मान पूर्वक काम करने के लिए कहती है. बैठक में सभी कार्यकर्ता को कहा गया कि अपने अपने बूथ स्तर पर बूथ कमेटी के माध्यम से सीएए व एनपीआर के बारे में लोगों को बताने का काम करेंगे.
मौके पर सहकारिता प्रकोष्ठ के दिलीप यादव, नगर मंत्री सुनील सिंह, जिला महामंत्री दिलीप सिंह, डॉ आभास आनंद, अरुण कुमार, सुधांशु कुमार, अमरदीप राय, दीपक चौरसिया, सौरव यादव, मनोज राम, सुभाष कुमार, आनंद झा, दिवाकर भारती, अर्चना प्रिया, लकी देवी, विभा देवी, संजय साह, विक्की विनायक, विक्की साह, उमेश यादव, विक्रांत आनंद, सानू भारद्वाज, विनीता कुमारी, रिपु कुमार, दीपक यादव, सुभाष साह, प्रिंस कुमार, रवि कुमार, सतीश चंद्र, पिंकेश कुमार, मन्नू कुमार, पिंटू कुमार, बबलू राम, अभिमन्यु राम आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अंकेश गोप ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री सुनील सिंह व युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमरदीप राय ने किया.

Next Article

Exit mobile version