मक्का व्यवसायी की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाये 50 हजार

उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय के पटेल चौक पर दिनदहाड़े मक्का व्यवसायी राजकुमार भगत की बाइक की डिक्की से 50 हजार नकद राशि उचक्कों ने उड़ा लिया. जानकारी के अनुसार पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय पंचायत लाली टोला, वार्ड दो निवासी गोपाल भगत के पुत्र राजकुमार भगत उदाकिशुनगंज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 7:22 AM

उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय के पटेल चौक पर दिनदहाड़े मक्का व्यवसायी राजकुमार भगत की बाइक की डिक्की से 50 हजार नकद राशि उचक्कों ने उड़ा लिया. जानकारी के अनुसार पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय पंचायत लाली टोला, वार्ड दो निवासी गोपाल भगत के पुत्र राजकुमार भगत उदाकिशुनगंज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपये कि निकासी कर घर जा रहा था.

फुलौत चौक का बाइक विनोद कुमार साह के मिठाई दुकान के बगल में लगाकर लघुशंका करने गया. इतने में एक बाइक पर सवार दो उचक्के आये और अपनी चाबी से डिक्की को खोला रुपया लेकर भागने लगा.
वही प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार ने दोनों उचक्के को रुपये निकालते देख लिया. प्रत्यक्षदर्शी मिठाई दुकानदार विनोद कुमार व संतोष कुमार ने बताया कि उचक्के गाड़ी पर सवार काले जैकेट में चौसा चौक के तरफ भागा. प्रत्यक्षदर्शी और मक्का व्यवसायी थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से शिकायत दर्ज करायी. मक्का व्यवसायी ने थानाध्यक्ष से मांग किया कि हमें आशंका है कि जब हम बैंक से पैसा निकाल रहे थे उस समय से ही युवक हमारे पीछे लगा हुआ था.
अगर बैंक की सीसीटीवी खंगाला जाय तो उस उचक्के को हम लोग पहचान सकते हैं. थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एनएच 106 पर पुलिस ने वाहनों की जांच की जा रही थी. इधर, चौक पर उचक्कों ने बाइक के डिक्की से पैसे उड़ा लिया.