कलश यात्रा से रामधुनी यज्ञ की हुई शुरुआत

घैलाढ़ :प्रखंड के घैलाढ़ पंचायत के बसुदेवा गांव वार्ड नंबर 11 महारुद्र बजरंगबली स्थान में दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 151 कन्याएं द्वारा बसुदेवा के बलुआहा घाट से पंडित देवकांत झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जय श्री राम के उद्घोष के साथ भव्य कलश यात्र निकाली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 8:45 AM

घैलाढ़ :प्रखंड के घैलाढ़ पंचायत के बसुदेवा गांव वार्ड नंबर 11 महारुद्र बजरंगबली स्थान में दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 151 कन्याएं द्वारा बसुदेवा के बलुआहा घाट से पंडित देवकांत झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जय श्री राम के उद्घोष के साथ भव्य कलश यात्र निकाली गयी. काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु व कई जनप्रतिनिधि भी शामिल गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा पूरे गांव का भ्रमण किया.

इस दौरान भक्ति गानों से पूरा गांव का माहौल भक्ति में बना रहा कलश यात्रा मां ज्वालामुखी स्थान शिव मंदिर प्रांगण राम जानकी मंदिर होते हुए रामनगर परशाही शिव मंदिर प्रांगण के मुख्य मार्ग होते हुये पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी जनप्रतिनिधि सहित सभी ग्रामीण पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक मंडप में रामधुनी शुरू कराया गया.

Next Article

Exit mobile version